Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी का चला जादू, सात सीटों पर महागठबंधन का कब्जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 Nov 2020 10:18 PM (IST)

    रोहतास। जिले के सात विधानसभा चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि युवा मजदूर व महिला

    तेजस्वी का चला जादू, सात सीटों पर महागठबंधन का कब्जा

    रोहतास। जिले के सात विधानसभा चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि युवा, मजदूर व महिला वोटरों में भी तेजस्वी यादव का जादू सिर चढ़कर बोला है। मंगलवार को विधान सभा चुनाव परिणामों ने कई नए चेहरों को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। सात में सात सीट पर महागठबंधन की भारी जीत से कई लोग चुनावी नतीजे को बारीकी से आकलन करने लगे हैं। महागठबंधन में शामिल राजद के चार, कांग्रेस के दो व भाकपा माले को एक सीट पर जीत हासिल हुई है। चुनाव परिणाम ने यह भी साबित कर दिया कि बागी व निर्दलीय प्रत्याशियों को भले ही जीत नहीं मिली लेकिन वहां अपनी पूर्ववत पार्टी या गठबंधन को नुकसान पहुंचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू का गढ़ माने जाने वाला करगहर व दिनारा में पराजय झेलनी पड़ी है। हालांकि दिनारा में राजद व लोजपा के बीच कांटे की टक्कर रही। कई राउंड तक यहां से लोजपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह बढ़त बनाए हुए थे। परंतु 2 3 वें राउंड के बाद से राजद के विजय कुमार मंडल फिर आगे चलने लगे और राजेंद्र सिंह को 7896 मतों से हरा जीत हासिल की। यहां पर जदयू प्रत्याशी व राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। वहीं डेहरी में राजद के फतेह बहादुर सिंह भाजपा के सत्यनारायण सिंह को महज 81 मतों से हरा जीत दर्ज की है। यह जिले में सबसे कम अंतर की जीत है। सत्यनारायण सिंह ने निर्वाची अधिकारी, जिला निर्वाची अधिकारी, प्रेक्षक व चुनाव आयोग को पत्र भेज पुन: मतगणना कराने की मांग की है।