राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
रोहतास। जय शिव कला मंदिर द्वारा राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद ...और पढ़ें

रोहतास। जय शिव कला मंदिर द्वारा राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन फिल्म निर्माता परितोष कुमार और डॉ. नीलम कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
डॉ. नीलम कुमारी ने बताया कि शिव कला मंदिर शहर का सबसे पुराने व चर्चित मंच है,जहां छात्र और युवाओं को जीवन की बड़ी उड़ान भरने का सपना मिलता है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से बच्चे और युवा अपने कला को सुंदर तरीका दे सकते हैं। नृत्य प्रतियोगिता में कुल 100 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें सभी छात्रों को तीन भागों में बांटा गया, पहला जूनियर विग बनाया गया, जिसमें 25 छात्र ने भाग लिया। वहीं सीनियर ग्रुप में लगभग 60 छात्रों ने नृत्य प्रदर्शन किया। साथी ग्रुप में लगभग 15 छात्रों ने नृत्य प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 12:00 बजे से रात 9:00 बजे तक किया गया। जिसमें कला मंदिर के अध्यक्ष चंद्रभूषण मणि और सचिव मनीष कुमार के अलावा अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।
वही डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं के परफॉर्मेंस को देखते हुए सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सदस्य वीरेंद्र सिंह, ऋषि कुमार सुमन सिघानिया, महिला प्रकोष्ठ कि रंभा सिंह, मां लाइट अजय कुमार, रोहित सिंह, रवि कुमार आदि को सम्मानित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।