आइपीएल में आकाशदीप को खेलते देख गदगद हैं जिले के खेलप्रेमी
जिले के बड्डी गांव निवासी आकाशदीप को रविवार की शाम आइपीएल मैच में आरसीबी बंगलुरु की टीम की ओर से पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते देख जिले के खिलाड़ी गदगद हैं। पहले मैच में आकाशदीप के बेहतर प्रदर्शन से खुश लोग उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

सासाराम (रोहतास) । जिले के बड्डी गांव निवासी आकाशदीप को रविवार की शाम आइपीएल मैच में आरसीबी बंगलुरु की टीम की ओर से पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते देख जिले के खिलाड़ी गदगद हैं। पहले मैच में आकाशदीप के बेहतर प्रदर्शन से खुश लोग उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
बता दें, आइपीएल में लगातार दूसरे साल भी आकाशदीप को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है। वे पिछले वर्ष आइपीएल के दूसरे चरण में रायल चैलेंजर्स बंगलुरु की तरफ से शारजाह में खेलने गए थे। इस साल आरसीबी के पहले ही मैच में पंजाब किग्स के विरुद्ध उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया था। बताते चले कि इस साल हुए आइपीएल के आक्शन में रायल चैलेंजर प्रबंधन ने उनको बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। लंबे कद, मजबूत काठी के आलराउंडर आकाशदीप के प्रदर्शन पर अब सबकी नजर है।
किसान परिवार से आते हैं आकाशदीप
आकाशदीप रोहतास के बड्डी गांव के किसान परिवार से हैं। इनके पिता रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक थे, जबकि माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं। शारीरिक शिक्षक व कोच विनय कृष्ण बताते हैं कि साल 2009-10 में आकाशदीप सासाराम के न्यू स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते थे। एक दशक पहले वो कोलकाता चले गए। वहां की कोचिग से उन्हें फायदा मिला और वे क्लब क्रिकेट में चमके। फिर उन्हें बंगाल की टीम से रणजी ट्राफी 2018-19 में खेलने का अवसर मिला। इसके बाद आईपीएल 2021 के प्रथम चरण में आकाशदीप को रायल चैलेंजर्स ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था। दूसरे चरण में घायल खिलाड़ी के चलते आकाशदीप को मुख्य टीम में स्थान मिला। अब दूसरे साल उन्हें अंतिम 11 में स्थान मिल गया है। बड़डी गांव निवासी श्यामलाल सिंह व विमलेंद्र सिंह कहते है कि यह रोहतास जिले के लिए गर्व का विषय है कि यहां का खिलाड़ी आइपीएल खेल रहा है। सब उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।