जिस बेटे के लिए सलामती की प्रार्थना करती थी मां, उसी ने पीट-पीटकर ली जान; गलत संगत को लेकर लगाई थी फटकार

रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के लांजी गांव में एक पुत्र ने अपनी ही मां की पीट-पीटकर जान ले ली मां का कसूर सिर्फ इतना था कि वो बेटे की गलत संगत का अक्सर विरोध करती रहती थी। मां की मौत के बाद से बेटा फरार है।