Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतास में सड़क दुर्घटना में बहन की मौत... भाई गंभीर रूप से घायल, घर में पसरा मातम

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:17 PM (IST)

    सासाराम चौसा पथ स्थित नयका रोड के समीप सोमवार की अल सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक बहन की मौत हो गई। जबकि भाई गंभीर रूप से घायल है।रूपैठा पंचायत के सरपंच सरोज कुमार राय के अनुसार अनिल शर्मा के पुत्र शनि कुमार बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के साथ सासाराम ट्रेन पकड़ने जा रहे थे।

    Hero Image
    सड़क दुर्घटना में बहन की मौत, भाई गंभीर रूप से घायल

    संवाद सूत्र, करगहर (रोहतास)। सासाराम चौसा पथ स्थित नयका रोड के समीप सोमवार की अल सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक बहन की मौत हो गई। जबकि भाई गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज गंभीर स्थिति में सासाराम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतका रुपैठा निवासी अनिल शर्मा की 20 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी उर्फ काजल बताई जाती है। रूपैठा पंचायत के सरपंच सरोज कुमार राय के अनुसार अनिल शर्मा के पुत्र शनि कुमार बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के साथ सासाराम ट्रेन पकड़ने जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रागिनी का एएनएम में फाइनल वर्ष की छात्रा थी। वह परीक्षा देने के लिए भाई के साथ बाइक गया जाने के लिए ट्रेन पकड़ने सासाराम जा रही थी। इसी बीच नयका रोड के समीप पहले से खड़े ट्रक से दाहिने तरफ निकलने का प्रयास किया, तभी सामने से आ रहे किसी वाहन की चपेट में आ गए। इससे बहन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

    आसपास के लोगों ने उसे सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा इसकी सूचना स्वजनों को दी। थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद सासाराम सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद मृतका के माता-पिता व स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता का सपना था कि बेटी को एएनएम बनाकर सरकारी नौकरी कराएंगे तथा उसकी धूमधाम से शादी होगा, लेकिन इस घटना ने उनके सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया।