Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट में श्यामानंद ने जीता गोल्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 11:12 PM (IST)

    पहली अप्रैल को दिल्ली के श्रीफोर्ट स्टेडियम में आयोजित नेशनल मैट्रिक्स फाइट नाइट (मिक्स मार्शल आर्ट) में शहर के करन सराय मोहल्ला के रहने वाले श्यामानंद ने परचम लहराया है। उन्होंने मैट्रिक्स फाइट नाइट आठ में राजस्थान के कृष्णा हीर को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

    Hero Image
    नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट में श्यामानंद ने जीता गोल्ड

    सासाराम (रोहतास) । पहली अप्रैल को दिल्ली के श्रीफोर्ट स्टेडियम में आयोजित नेशनल मैट्रिक्स फाइट नाइट (मिक्स मार्शल आर्ट) में शहर के करन सराय मोहल्ला के रहने वाले श्यामानंद ने परचम लहराया है। उन्होंने मैट्रिक्स फाइट नाइट आठ में राजस्थान के कृष्णा हीर को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। लगातार पांचवीं बार गोल्ड जीत श्यामानंद ने पूरे जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। बाक्सिग संघ के संरक्षक संजय कुमार त्रिपाठी समेत संघ के अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतास जिला बाक्सिग संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि श्यामानंद फेदर वेट कैटेगरी 66 किलोग्राम में राजस्थान के कृष्णा हीर को पहले राउंड में ही हराकर नाक आउट कर दिया। उनके पिता का नाम ब्रह्मानंद गुप्ता और माता का नाम किरण देवी है। श्यामानंद बचपन से ही खेल के प्रति सजग रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले सासाराम से ही बाक्सिग खेलना स्टार्ट किया। स्टेट लेवल तक खेलने के बाद वुशु खेलना शुरू किए, जिसमें लगातार पांच नेशनल खेल गोल्ड मेडल जीता। फिर बंगलुरु के इंडिया कंपैक्ट स्पो‌र्ट्स एकेडमी को ज्वाइन कर कोच जितेश भंजन से प्रशिक्षण लेकर मिक्स मार्शल आर्ट की शुरुआत की। श्यामानंद अभी तक दो इंटरनेशनल और राष्ट्रीय स्तर के चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीता। अबतक मैट्रिक्स फाइट नाइट में लगातार जीतते आ रहे हैं। यह उपलब्धि सासाराम और रोहतास ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए एक नया इतिहास रच रहा है।

    विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

    राजपुर (रोहतास) । चार अप्रैल को होने वाले रोहतास-कैमूर विधान परिषद चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को पंचायत प्रतिनिधियों को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए भाजपा व राजद प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। उम्मीदवार डाल-डाल, तो मतदाता बने मुखिया, बीडीसी व वार्ड सदस्य पात-पात का खेल खेलने लगे हैं। इसके चलते दोनों खेमे के प्रत्याशी के गुणा गणित गड़बड़ाने लगा है। भाजपा कोटा से उम्मीदवार बने संतोष कुमार सिंह व राजद प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह चुनाव जितने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कहीं पार्टी तो कहीं सम्मान समारोह आयोजित कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इस चुनाव में राजद व भाजपा प्रत्याशी के अलावा कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। चार अप्रैल को होने वाले मतदान इस बार प्रखंड कार्यालय पर ही होगा। प्रशासन ने भी चुनाव को शांति पूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने को ले तैयारी पूरी कर ली है।