Rohtas News: गोलीबारी मामले में कट्टा और कारतूस बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
रोहतास के कौपा गांव में खेत के मोटर चोरी के शक में दो पक्षों में गोलीबारी हुई जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किए हैं। घायल युवक इलाज के दौरान गायब हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज, (रोहतास)। काराकाट थाना के कौपा गांव में दो पक्षों के बीच मंगलवार की देर शाम हुई गोलीबारी में एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, जख्मी के भी इलाज के दौरान गायब होने की सूचना है।
पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बिक्रमगंज थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कौपा गांव में संतोष पाण्डेय का खेत का मोटर चोरी हो गया था, जिसका शक गांव के ही रंजीत पासवान पर था, उसी में संतोष पाण्डेय एवं शहजाद हुसैन का रंजीत पासवान से चोरी का मोटर को लेकर बहस हो गया, जिसमें संतोष पाण्डेय ने एकनाली बंदूक से रंजीत पासवान को गोली मार दिया गया।
छापेमारी में संतोष पाण्डेय फरार हो गया। उसके घर के तलाशी में एकनली बंदूक बरामद हुआ तथा घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेण्डर एवं हीरो ग्लैमर दो बाइक बरामद हुआ। पुलिस टीम ने सदर अस्पताल पहुंचकर रंजीत पासवान एवं उसके भाई संतोष पासवान से पूछताछ किया।
पूछताछ में दोनों ओर से गोली चलने की बात बतायी गयी तथा संतोष पासवान के पूछताछ के आधार पर उसके निशानदेही पर कोपा-सकला सड़क किनारे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया तथा सतोष पासवान को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इस मामले में शहजाद हुसैन को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि इस सराहनीय कार्य में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Bihar News: दो दिनों में तीन हत्याओं से सहम उठा शेखपुरा, लोगों में दहशत का माहौल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।