Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48 वर्षों बाद अब बिक्रमगंज से जुड़ा शिवपुर पोस्टऑफिस

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 10:32 PM (IST)

    रोहतास एवं भोजपुर जिले की सीमा पर बसा शिवपुर गांव का डाकघर अब रोहतास जिला के बिक्रमगंज से जुड़ गया है। पहले यह डाकघर भोजपुर जिला के हसनबाजार का अंग था। 1972 में रोहतास जिला बनने के बाद भी शिवपुर डाकघर भोजपुर जिला के क्षेत्राधिकार में रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी।

    Hero Image
    48 वर्षों बाद अब बिक्रमगंज से जुड़ा शिवपुर पोस्टऑफिस

    संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज : रोहतास । रोहतास एवं भोजपुर जिले की सीमा पर बसा शिवपुर गांव का डाकघर अब रोहतास जिला के बिक्रमगंज से जुड़ गया है। पहले यह डाकघर भोजपुर जिला के हसनबाजार का अंग था। 1972 में रोहतास जिला बनने के बाद भी शिवपुर डाकघर भोजपुर जिला के क्षेत्राधिकार में रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। लोगों का कहना है कि यहां कोई डाक भोजपुर जिला मुख्यालय आरा जाता था उसके बाद हसनबाजर फिर शिवपुर आता था। लेकिन बाहर से जब कोई डाक आता था और उसपर जिला रोहतास थाना या प्रखंड या भाया बिक्रमगंज लिखा होता था तो वह पहले सासाराम पहुंचता था। उसके बाद बिक्रमगंज और जब बिक्रमगंज से उसे भोजपुर के लिए लौटाया जाता था तो पुन: सासाराम जाता था। उसके बाद पटना , आरा , हसनबाजर होते शिवपुर पहुंचता था। इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था। इससे क्षुब्ध यहां के लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी और बिहार के पोस्ट मास्टर जनरल के आदेश के बाद अब यह पोस्टऑफिस बिक्रमगंज से अब जुड़ गया । अब यहां का पिन कोड भी बिक्रमगंज का पिनकोड 802212 हो गया। इससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी है। साईं बीएड एंड डीएलएड कॉलेज के निदेशक धनन्जय सिंह ने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी व सफलता पाई। बताते हैं कि शिवपुर डाकघर की स्थापना 1932 में हुई थी। उस समय यह शाहाबाद जिला था। 1972 में रोहतास जिला बनने के बाद शिवपुर रोहतास का हिस्सा हो गया। इस पोस्ट ऑफिस के छह गांव रोहतास जिला के एवं आठ गांव भोजपुर जिला के थे। शाहाबाद जिला के विभाजन के पश्चात शिवपुर पोस्टऑफिस का ऑफिस तो रोहतास जिला की सीमा में था, लेकिन यह पोस्टऑफिस हसन बाजार डाकघर से संबद्ध था। ऑनलाइन कोई आवेदन में पिन कोड डालने पर भोजपुर जिला स्वत: बताने लगता था। इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रदर्शन किया और बवाल काटा।मुखिया अमित सिंह , सरपंच संकठा सिंह सहित अन्य प्रतिनिधि , वार्ड सदस्य ने लिखित आवेदन भी विभाग को भेजा। अंतत: मुहिम रंग लाई। अब रोहतास जिला के अंतर्गत पड़ने वाले सभी छह गांव शिवपुर, सियारूआ, रमाही टोला, झूमर टोला, वरुणा एवं मोहनी को बिक्रमगंज पोस्ट ऑफिस से जोड़ दिया गया एवं इनका पिन कोड अब 802212 हो गया है। पोस्टमास्टर नितेश्वर सिंह ने बताया कि इस सुधार के कारण कर्मी सहित ग्रामीणों में काफी खुशी है। वही मुखिया अमित सिंह ,सरपंच संकटा सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता स्यन्दन सुमन ने धनंजय सिंह की सराहना इस कार्य के लिए की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें