Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तीसरे दिन भी जारी रहा मरम्मत कार्य, नहीं चली ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Aug 2018 07:30 PM (IST)

    रोहतास। आरा-सासाराम रेलखंड के सेमरांव हॉल्ट के समीप मंगलवार की रात पानी के अधिक बह।

    तीसरे दिन भी जारी रहा मरम्मत कार्य, नहीं चली ट्रेन

    रोहतास। आरा-सासाराम रेलखंड के सेमरांव हॉल्ट के समीप मंगलवार की रात पानी के अधिक बहाव से क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक को मरम्मत करने का कार्य तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। हालांकि इस कार्य में लगे अधिकारी व कर्मी मजदूरों की मदद से दोपहर तक ट्रैक को पूरी तरह से दुरुस्त करने का काम पूरा कर लिया था, लेकिन ट्रायल नहीं होने के कारण ट्रेन परिचालन की अनुमति शाम चार बजे तक नहीं मिल पाई थी, जिससे इस रेलखंड पर तीसरे दिन भी परिचालन ठप रहा। पटना तक चलने वाली फास्ट पैसेंजर व आरा को जाने वाली डेमू सासाराम में ही खड़ी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों के नहीं चलने से सासाराम, नोखा, संझौली, बिक्रमगंज समेत सभी स्टेशनों व हाल्टों पर सन्नाटा पसरा रहा। ट्रेन नहीं चलने की सूचना से कई यात्री स्टेशन से वापस लौटे। जबकि पटना-भभुआ वाया आरा इंटरसिटी एक्सप्रेस को दूसरे दिन भी पटना-गया के रास्ते चलाया गया। सासाराम के स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार, यातायात निरीक्षक मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने स्थल पर पहुंच मरम्मत कार्य का जायजा लिया। तकनीकी अधिकारी मरम्मत कार्य में पूरी चौकसी बरतने का काम किया। पांच सौ मीटर की परिधि में बैरेके¨डग कर कार्य किया गया। बैरेके¨डग के अंदर सिर्फ मजदूरों व तकनीकी एक्सपर्ट व विभागीय अधिकारियों को ही जाने की अनुमति रही। शाम लगभग साढ़े पांच बजे खाली मालगाड़ी को चला ट्रायल किया गया। लेकिन आज देर शाम तक तकनीकी अधिकारी ने ट्रेन का परिचालन करने की हरी झंडी नहीं दे पाए। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि ट्रायल करने के बाद मरम्मत स्थल को फिनिश करने का कार्य किया जा रहा है।