Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अब इन लोगों को नहीं मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, सरकार ने शुरू किया ये काम

    By Ram Avatar Chaudhary Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:12 PM (IST)

    जिले के डेहरी ऑनसोन प्रखंड में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन शुरू हो गया है। पंचायत सचिवों को लाभार्थियों की जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। सत्यापन का उद्देश्य मृत पेंशनधारियों को भुगतान रोकना और सही लाभार्थियों को लाभ सुनिश्चित करना है। सत्यापन नहीं होने पर पेंशन रोकी जा सकती है। सरकार ने पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये की है।

    Hero Image
    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन शुरू हो गया है। फाइल फोटो

    संवाददाता, डेहरी ऑनसोन (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे करीब 6898 पेंशनधारियों के भौतिक सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

    सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पंचायत सचिवों व अन्य पंचायत स्तरीय कर्मियों को घर-घर जाकर लाभुकों की जानकारी एकत्र करने की जिम्मेदारी दी गई है। लाभुक जीवित हैं या नहीं, यह सुनिश्चित करें। इस संबंध में प्रमाण पत्र या स्वघोषणा पत्र प्राप्त कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्यापन के बाद बीडीओ स्तर से मृत पेंशनधारियों की सूची पेंशन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। बीडीओ अजीत कुमार के अनुसार लाभुकों से अपील की गई है कि वे अपने पंचायत सचिव या वार्ड सदस्य से संपर्क कर यथाशीघ्र भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

    सत्यापन नहीं होने की स्थिति में संबंधित लाभुक का नाम अस्थायी रूप से वंचित सूची में डाल दिया जाएगा। ऐसे लाभुकों की पेंशन राशि का भुगतान बंद हो सकता है। वास्तविक लाभुक को समय पर होगा भुगतान:

    सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत राज्य के वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग नागरिकों को सम्मानजनक जीवन यापन के लिए मासिक पेंशन राशि का भुगतान किया जाता है। पेंशन का अविलंब समय पर भुगतान सुनिश्चित करने तथा मृत लाभुकों को अनावश्यक राशि भेजे जाने पर रोक लगाने के लिए वास्तविक जरूरतमंदों का भौतिक सत्यापन पहले जरूरी माना गया था।

    सरकारी राशि का दुरुपयोग नहीं होगा

    बीडीओ के अनुसार विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि कई ऐसे बैंक खाते हैं, जिनमें पेंशन राशि भेजी जा रही है, लेकिन वास्तविक लाभुक अब जीवित नहीं हैं। मृत पेंशनधारियों की समय पर जानकारी नहीं मिलने के कारण सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा था।

    इस सत्यापन अभियान का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना है। राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत दी जाने वाली पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दिया है।

    डेहरी प्रखंड में पेंशनधारियों की पंचायतवार स्थिति

    पंचायत बुजुर्ग जीवित मृत लंबित
    बारांवाकला 325 25 26 272
    मझिआंव 300 45 11 237
    दरिहट 456 छह सात 443
    बर्कप 337 115 11 205
    गंगौली 382 250 93 17
    मथुरी 339 33 पांच 301
    पहलेजा 376 102 22 249
    दहौर 549 205 50 289
    जमुहार 405 30 पांच 370
    पटपुरा 561 109 16 436
    भलुआड़ी 668 230 छह 432
    भैसहा 272 61 27 164
    चकन्हा 233 40 एक 192
    नगर परिषद 1695 902 363 206

    comedy show banner
    comedy show banner