सासाराम में 5000 रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने की कार्रवाई
सासाराम में जीआरपी थाना के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार को निगरानी विभाग ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उनके रेलवे कॉलोनी स्थित आवास पर हुई। डीएसपी किरण पासवान के नेतृत्व में आई टीम ने यह कार्रवाई परिवादी बसंती देवी की शिकायत पर की जिनसे सब इंस्पेक्टर ने एक मामले में सहयोग के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

जागरण संवाददाता, सासाराम। जीआरपी थाना सासाराम के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने बुधवार को दबोच लिया।
निगरानी टीम ने सब इंस्पेक्टर को रेलवे कॉलोनी में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम सीनियर डीएसपी किरण पासवान के नेतृत्व मे आई थी।
डीएसपी के अनुसार निगरानी थाना, पटना में में एक परिवाद दर्ज कराया गया था। रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने परिवादी बसंती देवी से रेल थाना कांड संख्या 10 / 2025 मे सहयोग के नाम पर मांगी थी।
रिश्वत लेने के क्रम में निगरानी टीम ने दबोच लिया। गिरफ्तार पुलिस अधिकारी थाना में दर्ज मामले के अनुसंधानकर्ता थे।
गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम सब इंस्पेक्टर को प्रक्रिया पूरी करने के बाद पटना के लिए के लिए प्रस्थान कर गई।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।