Sasaram news: किशोर की संदिग्ध स्थिति में मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा के बीच तनाव, पुलिस कर रही कैंप
3 वर्षीय रिमांशु कुमार का शव बरामद होने के बाद से ही गांव में मातमी सन्नाटा के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। हलाकि घटना के बाद से कई थाने की पुलिस वहां कैम्प कर रही है। शव कुर्सी पर पूरी तरह से टिका हुआ था। लोगों का कहना है कि शव कुर्सी पर जिस तरह टिका हुआ था उससे किसी की मौत नहीं हो सकती।

संवाद सूत्र, काराकाट। रविवार की रात थाना क्षेत्र के किरहीं गांव स्थित एक बंद घर से 13 वर्षीय रिमांशु कुमार का शव बरामद होने के बाद से ही गांव में मातमी सन्नाटा के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। हलाकि घटना के बाद से कई थाने की पुलिस वहां कैम्प कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार कछवां, नासरीगंज, राजपुर, सूर्यपुरा व संझौली समेत आठ थाने की पुलिस यहां पूरी रात जमीं रही। भोर में लगभग तीन बजे एसपी रोहतास को घटना स्थल पर पहुंचने के बाद ही शव को पुलिस अपने कब्जे में कर सकी। अंत्यपरीक्षण कराने के बाद शव उसके स्वजन को सुपुर्द कर दिया गया है।
मां रीना कुवंर, बहन मधु व मंजूषा ने रो-रोकर बुरा हाल कर लिया है। चार भाई,- बहनों में सबसे छोटा रिमांशु आठवीं का छात्र था। पिता अरुण सिंह यादव की मृत्यु सात साल पहले बीमारी में हो गई थी। बड़ा भाई ऋतिक इंटर का छात्र है। स्वजनों के अनुसार रीना कुवंर अपने बच्चों के साथ पुराने घर (दालान) में रहती थीं। जबकि उनका घर अक्सर बंद ही रहता था। कल रिमांशु दो पहर से ही गायब था। शाम तक घर नहीं लौटने पर मां और बहनो ने उसे खोजना शुरू किया, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। किसी ने घर का बंद सीकरी खोला तो सनसनी फैल गई।
उसका शव पंखा में लगा फंदा से कुर्सी के ऊपर झूल रहा था। हलाकि उसका शव कुर्सी पर पूरी तरह से टिका हुआ था। लोगों का कहना है कि शव कुर्सी पर जिस तरह टिका हुआ था उससे किसी की मौत नहीं हो सकती। इस लिए कि फंदे की रस्सी बड़ा होने के चलते कुर्सी पर उसका पैर मुड़ा हुआ था। आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को लटकाने के बाद बाहर से घर में सीकरी लगा दिया है।
संदिग्ध मौत से पर्दा हटाने में जुटी पुलिस
इस किशोर की संदिगध मौत व हत्या के आरोप से पर्दा हटाने में पुलिस जुट गई है। जांच की पूरी प्रक्रिया एसपी रौशन कुमार व एसडीपीओ कुमार संजय की निगरानी की जा रही है। एसपी के अनुसार घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। जांच चल रही है। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की मां रीना कुवंर से प्राप्त आवेदन में गांव के ही दर्जनभर से अधिक लोगों को नामजद किया गया है। आरोप है कि जमीनी विवाद में उसके पुत्र की हत्या कर शव को टांग दिया गया है। हलाकि पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल मामले की जांच- पड़ताल गम्भीरता से की जा रही है। अभी तक इसमें कोई गिरफ्तार नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।