Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sasaram News: चाकू से दर्जनों बार हमला... बहन का तिलक चढ़ाने गए युवक की क्यों हुई हत्या? शक की सुई रिश्तेदार पर

    Updated: Sun, 25 May 2025 04:25 PM (IST)

    रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। 27 वर्षीय राम प्रवेश चौधरी अपनी बहन का तिलक चढ़ाने गगन पुरवा गांव गया था जहाँ मिर्जापुर रोड पर पुलिया के पास उसका शव मिला। मृतक के शरीर पर कई जगह चाकू के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    एसडीपीओ कुमार संजय ने घटना के बारे में दी जानकारी

    संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के गगन पोखरी गांव के पास एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक पर चाकू से दर्जन भर से अधिक जगह पर हमला किया गया।

    मृतक की पहचान 27 वर्षिय राम प्रवेश चौधरी के रूप में हुई है। जो नोखा थाना क्षेत्र के वन नोखा कुनिया टोला वार्ड संख्या 24 का निवासी है और सुदेश चौधरी का पुत्र है।

    वह शनिवार को दिनारा थाना क्षेत्र के गगन पुरवा गांव में अपनी बहन का तिलक चढ़ाने गया था और रविवार की सुबह उसका शव मिर्जापुर रोड पर गगन पोखरी से आगे एक पुलिया के पास मिला।

    मृतक के सिर, छाती और गर्दन पर कई जगह चाकू या धारदार हथियार से हमला किया गया। एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि रविवार को इस हत्या की सूचना दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार को मिली। 

    इसके बाद उन्होंने वरीय अधिकारियों को सूचना दी। सूचना के बाद वहां एसडीपीओ और थानाध्यक्ष पहुंचे तो देखा कि मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं।

    मृतक की हुई थी दो शादी

    उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि इसी जख्म से उनकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक की दो शादी हुई थी।

    उन्होंने कहा कि ज्ञात हुआ है कि पहली पत्नी से डेढ़ साल पूर्व संबंध विच्छेद होने के बाद उसने दूसरी शादी की थी। इधर कुछ समय से पहली पत्नी और उसके परिवार के लोग उसे भी साथ रखने के लिए दबाव बना रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की रात जब वह अपनी बहन का तिलक चढ़ाने गया तो वहां उसकी पहली पत्नी का जीजा यानी उसका साढू भी तीन चार लोगों के साथ पहुंचा था।

    तिलकोत्सव में शामिल होने गए लोग भी अंतिम बार उसे अपने साढू के साथ देखे थे। एसडीपीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अपराधकर्मियों के शीघ्र गिरफ्तार होने की संभावना है।

    comedy show banner
    comedy show banner