Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सासाराम में दुखद हादसा, अंतिम संस्कार में गए पिता-पुत्र सहित 3 लोग डूबे, घाट पर मची अफरातफरी

    सासाराम के नौहट्टा थाना क्षेत्र में सोन नदी के किनारे एक महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए तीन लोग डूब गए। काजीपुर गांव के ये लोग नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। डूबने वालों में नागेश्वर शर्मा रंजन शर्मा और रितेश शर्मा शामिल हैं। घटना के बाद सोन घाट पर अफरातफरी मच गई।

    By praveen kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 17 May 2025 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    सोन नदी में डूबे तीन लोग। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, सासाराम(रोहतास)। नौहट्टा थाना क्षेत्र के नवारा गांव के समीप शनिवार को एक महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए तीन लोग डूब गए।

    सभी लोग थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव से उदय शर्मा की माता के निधन पर अंतिम संस्कार के लिए गए थे। इस बीच नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर तीन लोग डूब गए।

    डूबने वालों में काजीपुरा निवासी 65 वर्षीय नागेश्वर शर्मा, उनका पुत्र 20 वर्षीय रंजन शर्मा और सत्येंद्र शर्मा के पुत्र रितेश शर्मा शामिल हैं। घटना के बाद सोन घाट पर अफरातफरी की स्थिति हो गई।

    वहां उपस्थित लोगों के रोने-चिल्लाने के बाद आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों द्वारा डूबे लोगों की खोज की जा रही है।

    सीओ और स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों के अनुसार घटना वाली जगह सोन की मुख्य धारा है और वहां तेज बहाव है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें