Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, फर्जी अधिकारी समेत 4 गिरफ्तार

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 09:51 PM (IST)

    रोहतास के डेहरी आन सोन में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग का एक सदस्य केंद्रीय चयन पर्षद का फर्जी अधिकारी बनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन (रोहतास)। चालक सिपाही भर्ती परीक्षा के क्रम में बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कटार परीक्षा केंद्र पर सॉल्वर गैंग का सदस्य सिपाही केंद्रीय चयन पर्षद का अधिकारी बनकर पहुंच गया। वह प्रशासन लिखे वाहन से पूरी ठसक से पहुंचा तो केंद्राधीक्षक व वीक्षक भी धौंस में आ गए और उसे केंद्र में प्रवेश दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्र में वह दो परीक्षार्थियों की मदद करने लगा तो केंद्राधीक्षक ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। तब अनुमंडल पदाधिकारी नीलेश कुमार व एएसपी अतुलेश झा पहुंचे और उसे, उसके चालक व दोनों परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर थाने भेजा। वहां फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

    केंद्राधीक्षक ने प्राथमिकी कराई है। गिरफ्तार किए गए सॉल्वर गैंग के सदस्य से अभी पूछताछ की जा रही है, उसके नेटवर्क में शामिल अन्य सदस्यों के गिरफ्त में आने की संभावना है। इस कारण अधिकारियों ने उसका नाम व पता सार्वजनिक नहीं किया है।

    सडीएम ने बताया कि फर्जी अधिकारी ने केंद्र पर पहुंचकर केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को बताया कि उसे चयन पर्षद ने परीक्षा की जांच के लिए भेजा है। यह सुनकर उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दे दिया गया। केंद्र में वह अपने परीक्षार्थियों के पास पहुंचा और प्रश्नों का हल करने में मदद करने लगा, तब केंद्राधीक्षक को शक हुआ और उनको सूचना दी गई।

    वह केंद्र पर पहुंचे और उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने आयोग और जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा की निगरानी के लिए प्रतिनियुक्ति पत्र दिखाया।

    जिला पदाधिकारी की गोपनीय शाखा में पत्र भेजकर सत्यापन कराया गया तो वह फर्जी पाया गया। तब चारों को इंद्रपुरी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी गुप्ता के सुपुर्द कर दिया गया। परीक्षा के संयोजक सह डीडीसी विजय कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट डेहरी एसडीएम से मांगी गई है। इसके बाद चारों पर समुचित कार्रवाई होगी और उनके नाम बताए जाएंगे।