Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतास के डेहरी थाना चौक बना आकर्षण का केंद्र, सेल्फी जोन से महिलाओं ने दी वोटिंग की अपील

    By Ram Avatar ChaudharyEdited By: Radha Krishna
    Updated: Wed, 29 Oct 2025 11:16 AM (IST)

    रोहतास के डेहरी में छठ पर्व पर जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक सेल्फी जोन बनाया। इस सेल्फी जोन में 'लिट्टी बाबू' के साथ लोग तस्वीरें खिंचवा रहे थे और 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान करने का संकल्प ले रहे थे। अधिकारियों ने भी इस पहल में भाग लिया और लोगों से लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

    Hero Image


    संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन(रोहतास)। छठ के अवसर पर डेहरी थाना चौक पर स्थापित किए गए लिट्टी बाबु के साथ सेल्फी जोन से मताधिकार का संदेश दे रहीं हैं। जिला प्रशासन की ओर से स्थापित किए गए लिट्टी बाबु सेल्फी जोन लोगों को मताधिकार का संदेश दिया जा रहा था। सेल्फी जोन पर मतदान करने का दिन 11 नवंबर अंकित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, मतदान अवश्य करेंगे हम, मतदान की तिथि 11 नवंबर 2025 अंकित किया गया था।

    एसडीएम निलेश कुमार एएसपी अतुलेश झा एवं सीडीपीओ शहरी संगीता कुमारी ने सेल्फी जोन से अपनी तस्वीर खिंचवाई इस दौरान एसडीएम निलेश कुमार ने अपिल करते हुए कहा कि जिस तरह से आप सभी छठ पर्व जैसे महापर्व को मनाते हैं वैसे ही लोकतंत्र के महापर्व विहार विधानसभा चुनाव में 11 नवंबर को वोट देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी अवश्य सुनिश्चित करने सहित लोगों को मताधिकार के बारे में जानकारी दी।

    इसके बाद बारी-बारी से युवाओं ने सेल्फी जोन में जाकर फोटो खिंचवाया और मतदान का संकल्प लिया।