Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway: अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें, स्पीड बढ़ने से यात्रियों को होगी सुविधा; रेलवे विभाग ने निकाला गजब का उपाय!

    Updated: Sat, 31 May 2025 12:33 PM (IST)

    Train News In Hindi प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सड़क और रेल परियोजनाओं के उद्घाटन से शाहाबाद क्षेत्र में यातायात सुगम होगा। सासाराम-अनुग्रहण ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली से ट्रेनों का परिचालन तेज होगा। पटना-सासाराम और वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से रोजगार और बेहतर आवागमन मिलेगा। सोननगर-मोहम्मदगंज तीसरी रेल लाइन से मालवाहक ट्रेनों का परिचालन आसान होगा। यह लाइन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए मददगार होगी।

    Hero Image
    स्वचालित सिगनलिंग प्रणाली से ट्रेन परिचालन में अब आएगी तेजी

    जागरण संवाददाता, सासाराम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क व रेल से जुड़ी जो आधारभूत संरचनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया, उससे शाहाबाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और सुगम होगा।

    43 करोड़ की लागत से बने सासाराम-अनुग्रहण तक आटोमेटिक (स्वचालित) सिंगनलिंग प्रणाली के शुरू किए जाने से हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कार्ड रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन में पहले की अपेक्षा और तेजी आएगी।

    अब ट्रेनों को ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा 37.12 अरब से बनने वाले पटना-सासाराम वाया तथा लगभग 60 अरब की लागत से बनने वाले सासाराम के रास्ते वाराणसी-कोलकाता वाया रांची एक्सप्रेसवे के बन जाने से जिले को लाेगों को रोजगार के साथ बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को यात्रा करने में भी कम समय लगेगा

    रेलवे अधिकारियों की मुताबिक, ऑटोमोटिक सिगनलिंग प्रणाली नहीं होने से पहली ट्रेन को पूरब में पहलेजा तथा पश्चिम में कुम्हऊ रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ही दूसरी गाड़ी को सासाराम से खोला जाता था, लेकिन अब इस प्रणाली के कार्य करने से एक किलोमीटर की दूर के अंतराल पर ट्रेनों का परिचालन करने में सहूलियत हो गई है।

    ससे जहां ट्रेनें जहां तेज गति चलेगी, वहीं लोगों को यात्रा करने में भी कम समय लगेगा। बताते चलें कि सासाराम के रास्ते डीडीयू-धनबाद वाया गया रेलखंड पर 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन परिचालन शुरू करने को लेकर ट्रायल भी किया जा चुका है।

    वहीं 23.38 अरब की लागत से सोननगर-मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन से शुरू होने से मालवाहक ट्रेनों का परिचालन भी सुगम हो गया है। यह लाइन डेटिकेटेड फ्रेट कोरिडोर लाइन के लिए फीडर मार्ग के रूप में काम करेगा।