Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Transfer: 21 थानों में नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती, रोहतास में बड़े पैमाने पर हुआ फेरबदल

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:16 PM (IST)

    रोहतास पुलिस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल किया है। एसपी रौशन कुमार ने 21 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है। यह कदम जिले में पुलिसिंग और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया गया है। एसपी ने सभी नए थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से अपने पदभार संभालने का आदेश दिया है।

    Hero Image
    21 थानों में नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती, बड़े पैमाने पर हुआ फेरबदल

    जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रोहतास पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी रौशन कुमार ने जिले के 21 थानों में नए थानाध्यक्षों को जिम्मेदारी दी है। एसपी ने बताया कि जिन थानों में नए थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की गई है, वहां के थानाध्यक्षों का तबादला दूसरे जिले में हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसी प्रकार कई ऐसे पुलिस पदाधिकारी हैं, जो दूसरे जिले से रोहतास में योगदान दिए हैं। एसपी ने नए थानाध्यक्षों को तत्काल अपने नए पदस्थापन स्थल पर जाकर कार्यभार संभालने का आदेश दिया है। इन तबादलों का मुख्य उद्देश्य जिले में पुलिसिंग व कानून व्यवस्था को मजबूत करना और थानों की व्यवस्था को बेहतर बनाना है।

    एसपी कार्यालय से जारी जिलादेश के अनुसार काराकाट, डेहरी मुफस्सिल,दरिहट, आयरकोठा, महिला थाना डेहरी, एसटी-एससी थाना डेहरी, इंद्रपुरी, तिलौथू, अमझोर, नौहट्टा, यदुनाथपुर, भानस, सूर्यपूरा, संझौली, कच्छवां, कोचस, करवंदिया, डालमियानगर, बड्डहरी, बधैला व सेमरा ओपी में नए थानाध्यक्ष तैनात किए गए है।

    आदेश के अनुसार, राकेश गोसाई को थानाध्यक्ष डेहरी मुफस्सिल से थानाध्यक्ष काराकाट, नितेश कुमार को सासाराम नगर थाना से थानाध्यक्ष डेहरी मुफस्सिल, रविरंजन प्रियदशर्री को बिक्रमगंज थाना से थानाध्यक्ष दरिहट, शिवम कुमार को जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस कार्यालय डेहरी से थानाध्यक्ष आयरकोटा, अंशुमाला को नोखा थाना से थानाध्यक्ष महिला थाना, जीतेंद्र कुमार डालमिया नगर थाना से थानाध्यक्ष एसटी-एसी डेहरी, प्रियंका कुमारी को पुलिस केंद्र डेहरी से थानाध्यक्ष इंद्रपुरी, विवेक कुमार को पुलिस केंद्र डेहरी से थानाध्यक्ष तिलौथू, अमित कुमार को पुलिस केंद्र डेहरी से थानाध्यक्ष अमझोर, दिवाकर कुमार सासाराम मुफस्सिल थाना से थानाध्यक्ष नौहाट्टा, सर्वेश कुमार डेहरी पुलिस केंद्र से थानाध्यक्ष यदुनाथपुर, विजय बैठा कोचस थाना से थानाध्यक्ष भानस, चंदन कुमार भगत पुलिस केंद्र डेहरी से थानाध्यक्ष सूर्यपूरा, पुनम कुमारी अमझोर थाना से थानाध्यक्ष संझौली, मनीष कुमार पुलिस केंद्र डेहरी से थानाध्यक्ष कच्छवां, नितेश कुमार पुलिस केंद्र डेहरी से थानाध्यक्ष कोचस, आशुतोष कुमार दिनार थाना से थानाध्यक्ष करवंदिया, रविरंजन गुप्ता सासाराम नगर थाना से थानाध्यक्ष डालमियानगर, संजय कुमार पासवान पुलिस केंद्र डेहरी से थानाध्यक्ष बड्हरी, करण कुमार यातायाता थाना से थानाध्यक्ष बधैला व सुशांत कुमार पुलिस केंद्र डेहरी से ओपी प्रभारी सेमरा ओपी बनाया गया है।

    एसपी ने सभी नवपदस्थापित थानाध्यक्षों को नए पदस्थापन स्थल पर 24 घंटा के अंदर योगदान कर लेने का निर्देश दिया है।