Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: दारोगा से लेकर होमगार्ड तक, सब पर चढ़ी रील की खुमारी; अब SP ने ले लिया एक्शन

    रोहतास में पुलिस की वर्दी में रील बनाना एक पुलिस उप निरीक्षक और एक होमगार्ड जवान को महंगा पड़ा। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने दोनों को निलंबित कर दिया है। होमगार्ड का जवान सोनू यादव वर्दी में भोजपुरी गाने पर सरकारी रायफल लहराते हुए रील बना रहा था। जांच में घटना सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।

    By Parth Sarthi Pandey Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:41 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। आज के समय में सोशल मीडिया पर रील का शौक सबको चढ़ा है। कई पुलिसकर्मियों की रील भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती है।

    लेकिन यही रील का शौक रोहतास के पुलिस के जवान को भारी पड़ गया। पुलिस की वर्दी में रील बनाने के आरोप में रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने पुलिस उप निरीक्षक सोनी चौधरी और बिहार होमगार्ड के जवान सोनू यादव को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक और होमगार्ड के जवान के विरुद्ध यह कार्रवाई है।

    थानाध्यक्ष ललन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ने अपनी वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपने एकाउंट से पोस्ट किया था।

    जिसमें होमगार्ड का जवान भोजपुरी गाने पर अपने हाथ में सरकारी रायफल लहराते हुए दिख रहा है। जांचोपरांत घटना सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है।