Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के इस जिले में होने जा रहा बड़ा काम, 51 गांवों तक जाने का सफर होगा आसान

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 05:03 PM (IST)

    रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के 51 गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने वाली जर्जर सड़कों की मरम्मत की जाएगी। ग्रामीण कार्य विभाग इन सड़कों का जीर्णोद्धार करेगा जिस पर लगभग 5886.955 लाख रुपए खर्च होंगे। अधिकांश सड़कें नौहट्टा प्रखंड में हैं जहां आठ से दस साल पहले निर्माण हुआ था। मरम्मत के अभाव में सड़कें खराब हो गई हैं।

    Hero Image
    51 गांवों तक जाने के रास्ते होंगे सुगम। (फोटो जागरण)

    प्रेम पाठक, डेहरी आनसोन (रोहतास)। अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के 51 गांवों को मुख्य संपर्क पथ से जोड़ने वाली वर्षों से जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार होगा।

    ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल डेहरी इन सड़कों का जीर्णोद्धार कर गांवों तक जाने की सड़क सुलभ कराएगी। इस पर 5886.955 लाख रुपए खर्च होंगे, जिसकी निविदा कार्य पूर्ण कर संवेदक के साथ विभाग द्वारा इकरारनामा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें अधिकांश सड़कें कैमूर पहाड़ी की सुदूर प्रखंड नौहट्टा के गांवों की है, जिनका आठ से दस वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया था। सड़क निर्माण या मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण अधिकांश सड़ंकेे जर्जर हो गई हैं, जिससे इस पर चलना दूभर हो गया है।

    किस प्रखंड में कितनी सड़कें

    विभाग के अनुसार अकोढी गोला प्रखंड में 11, डेहरी में 13 नौहट्टा में 21, रोहतास में दो व तिलौथू में चार सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। सभी 51 सड़कों की कुल लंबाई 67.305 किलोमीटर है। अधिकांश सड़कों के निर्माण में कार्य भी लग गए हैं।

    इन सड़कों का हो रहा नवीनीकरण 

    तिलौथू में पीडब्ल्यूडी रोड से सेवही पथरा, एनएच 119 से सरैया, रोहतास में एनएच 119 से रसूलपुर खजुरी रोड नारायण चक, ढेलाबाग गांव से जालिम बिगहा, नौहट्टा में डेहरी यदुनाथपुर सड़क से उली बनाही, पीडब्ल्यूडी सड़क देवीपुर से सोन नदी तक, दारानगर विद्यालय से बेलौंजा देवीधाम तक, चुटिया थाना से तिलोखर तक, भदारा गांव से बांदू गांव तक समेत कई सड़कों की मरम्मती हुए आठ से दस वर्ष हो गए थे।

    इसके चलते ये सड़कें जर्जर अवस्था में पहुंच गई हैं। गावो तक पहुंचने में दोपहिया व चारपहिया वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    कहते हैं अधिकारी 

    सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराकर गांवो तक जाने का रास्ता सुगम करना लक्ष्य है। इसके तहत 51 पथों की विभाग से निविदा का निस्तारण कर लिया गया है, जिसे समयावधि 12 महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। कई सड़कों में कार्य प्रारंभ भी हो गया है। रोहतास के दो सड़कों की एकल निविदा होने के कारण पुनः निविदा निकाली जाएगी। - नंद गोपालजी, कार्यपालक अभियंता, कार्य प्रमंडल डेहरी