कोचस में डेढ़ करोड़ से बनेगा नया बस स्टैंड, 9 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश करेंगे शिलान्यास
रोहतास जिले के कोचस नगर पंचायत में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से नया बस पड़ाव बनेगा। इससे बक्सर रोड पर सासाराम-चौसा मार्ग के संकरे और अतिक्रमणग्रस्त बस पड़ाव की समस्या दूर होगी। भभुआ और पटना जाने वाली बसें अब आसानी से मिलेंगी। मुख्यमंत्री 9 सितंबर को नींव रखेंगे और जिलाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण किया।

संवाद सूत्र, (कोचस) रोहतास। नगर पंचायत क्षेत्र कोचस में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से नया बस पड़ाव निर्माण किया जाएगा। इससे नगरवासियों को कई समस्याओं से राहत मिलेगी।
बक्सर रोड पर वर्तमान बस पड़ाव सासाराम चौसा पथ पर ऊपरी पुल के निर्माण के कारण स्थान अत्यधिक संकीर्ण हो गया है। जो स्थान बचा है, वह अतिक्रमण से प्रभावित है।
पिछले दस वर्षों से भभुआ और पटना की ओर जाने वाली बसें अतिक्रमण के कारण बस पड़ाव में नहीं आ पा रही हैं। ठेले और सब्जी-फल के दुकानदारों के कारण रास्ता अवरुद्ध हो जाता था। नया बस पड़ाव बनने से इन सभी समस्याओं का समाधान होगा।
क्या कहते हैं लोग?
पक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 319 आरा मोहनियां पथ पर चौक से पूरब दिनारा रोड स्थित पथलापुल के पास बस पड़ाव प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए साढ़े चार एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है, जिसके निर्माण पर डेढ़ करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसकी निविदा भी जारी की जा चुकी है, जिसका निर्माण बुडको द्वारा कराया जाएगा। - ओमप्रकाश सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, कोचस, नगर पंचायत।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।