सासाराम से गुजरेगी गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेनों को लेकर भी आया जरूरी अपडेट
रोहतास में रेल यात्री सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि गया-दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण सासाराम और डेहरी आनसोन स्टेशन को सजाया गया है। उद्घाटन के लिए तैयारियां जारी हैं और कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी जारी रहेगा। यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। रेल यात्री सुविधाओं की कड़ी में शुक्रवार को एक और ट्रेन जुड़ जाएगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त गया-दिल्ली के बीच चलने वाली 13697/13698 नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम भले ही गयाजी में लगा हो, परंतु उसका असर जिले के दोनों प्रमुख स्टेशनों पर भी देखने को मिल रहा है।
दोनों स्टेशन को तिरंगे की लाइट से सजा दिया गया है। उद्घाटन ट्रेन के स्वागत की तैयारी में डेहरी आनसोन व सासाराम जंक्शन पर विभागीय अधिकारी गुरुवार को पूरे दिन जुटे रहे। इनोग्रेशन ट्रेन के स्वागत व उसे रवाना के लिए स्थानीय सांसद अन्य जनप्रतिनिधियों को विभाग ने आमंत्रित किया है। इस अवसर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
नई ट्रेन के चलने से गया-दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03697/03698 गया-दिल्ली स्पेशल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर फिलहाल असर नहीं पड़ेगा। विभाग ने इस ट्रेन के परिचालन अवधि में 16 सितंबर में वृद्धि की है। ट्रेन संख्या 03697 रविवार व गुरुवार को छोड़कर अगले माह 15 सितंबर तक चलेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 03698 दिल्ली से सोमवार एवं शुक्रवार छोड़कर 16 सितंबर तक चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल का परिचालन एक फेरा का विस्तार करते हुए 24 अगस्त को गया से चलाई जाएगी।
वापसी में यह गाड़ी 02398 नंबर से आनंद विहार से के लिए 25 अगस्त को चलेगी। दोनों स्पेशल ट्रेन का ठहराव भभुआ रोड, सासाराम जंक्शन व डेहरी आनसोन स्टेशन पर पूर्व से होता आ रहा है।
उदघाटन ट्रेन के पहुंचने का समय:
डेहरी ऑन सोन
- आगमन: 12:10 बजे
- प्रस्थान: 12:15 बजे
- स्थानीय कार्यक्रम : 11:10 बजे से
सासाराम
- आगमन: 12:35 बजे
- प्रस्थान: 12:40 बजे
- स्थानीय कार्यक्रम : 11:35 बजे से
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।