2 स्लैब वाली GST प्रणाली की मंजूरी से व्यापार जगत में उत्साह, स्मार्ट टीवी और ब्रांडेड सामान होगा सस्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा की है जिससे व्यापारियों में उत्साह है। 12% जीएसटी को 5% और 28% जीएसटी को 18% करने की मंजूरी दी गई है। व्यापारियों को उम्मीद है कि इससे त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ेगी और ग्राहकों को फायदा होगा। व्यवसायियों और आम जनता ने इस फैसले का स्वागत किया है।
संवाद सहयोगी, डेहरी आन-सोन (रोहतास)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दो स्लैब 12 प्रतिशत वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को पांच प्रतिशत व 28 प्रतिशत की जीएसटी को 18 प्रतिशत करने की मंजूरी की घोषणा कर राहत दी है।
दीपावली से पहले लागू होने की संभावना को देखते हुए व्यापारियों में खासा उत्साह है। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी की दर सस्ती होने से रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी। आम उपभोक्ता को सस्ते दर पर सामान मिलेगा। इससे व्यापार बढ़ेगा। सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है।
प्रस्तुत है बाजार के हाल पर रिपोर्ट:
जीएसटी को लेकर डेहरी शहर के व्यापारियों में खासा उत्साह है। उनको उम्मीद है कि जीएसटी दरों में सुधार से त्योहारी सीजन में सामानों की खूब बिक्री होगी। सस्ता सामान मिलने पर ग्राहकों की दुकानों व शोरूम तक संख्या काफी बढ़ेगी। इससे सरकार को राजस्व का लाभ मिलेगा तो व्यवसाइयों के व्यापार के टर्नओवर में भी बढ़ोतरी होगी। ग्राहकों का भी काफी भला होगा।
कुछ दुकानदारों ने बताया कि पुराने स्टॉक को नई दरों में एडजस्ट करना मुश्किल भरा होगा। फिलहाल सरकार के फैसले से दुकानदारों का व्यवसाय बढ़ने की उम्मीद जग गई है। त्योहारी सीजन के लिए दुकानों में हर रेंज के सामान भरने की तैयारी में जुट गए हैं।
क्या कहते हैं व्यवसाई?
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय से जीएसटी के सिर्फ दो स्लैब तय करने की घोषणा से कई वस्तुएं सस्ती होंगी। त्योहारी सीजन से पहले लिए गए इस निर्णय से न सिर्फ व्यवसाई बल्कि ग्राहक भी काफी खुश हैं। इससे न सिर्फ बिक्री बढ़ेगी, बल्कि राजस्व में भी वृद्धि होगी। वाहन, रेडीमेड कपड़े सहित विभिन्न उत्पादों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि इससे कई वस्तुओं की कीमतें घटेंगी और उपभोक्ताओं की मांग बढ़ेगी। - राजू गुप्ता, प्रदेश संयोजक, भाजपा बिहार व्यापार प्रकोष्ठ
पीएम मोदी द्वारा कहा गया है कि जीएसटी के स्लैब में बदलाव किया जाएगा। पहले के चार जीएसटी स्लैब हुआ करते थे: पांच प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 28 प्रतिशत। इन चारों स्लैब्स को कम करके सिर्फ दो ही स्लैब रह जाएगा। एक होगा पांच प्रतिशत और दूसरा 18 प्रतिशत। इससे पूरा व्यापार जगत उत्साहित है। आम से लेकर खास तक जितने भी व्यवसायी, बड़े व्यापारी, आम जनता निश्चित तौर पर सभी को राहत मिलेगी। सरकार के इस साहसिक और ऐतिहासिक फैसले का पूरा व्यवसायी समाज समर्थन करता है। - बबल कश्यप, अध्यक्ष डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स
जीएसटी का अब दो स्लैब होने से रेडीमेड के सामानों पर सीधा असर होगा। उत्पाद अधिक सस्ते होंगे। सभी को इसका लाभ मिलेगा। सरकार की पहल सराहनीय है। - राजकिशोर सिंह, रेडीमेड विक्रेता
जीएसटी सुधारों से मोबाइल फोन की कीमतें कम हो सकती हैं, जिससे बिक्री में वृद्धि हो सकती है और ग्राहकों को राहत मिलेगी। इससे त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। - अंबुज साहू, मोबाइल विक्रेता
घरेलू सामान जैसे किराना, कास्मेटिक, इलेक्ट्रानिक्स और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम होंगी, जिससे घर का बजट संतुलित होगा। इससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। - प्रिया गुप्ता, गृहिणी नीलकोठी मोहल्ला
जैसा कि सरकार का प्रस्ताव है, कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम कर दी जाएंगी। इस निर्णय से न सिर्फ फर्मों को लाभ होगा, बल्कि ग्राहक भी लाभान्वित हो सकेंगे। वाहन निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक, कॉस्मेटिक आदि उत्पाद से जुड़े उद्योग लाभान्वित होंगे। - कुमार सविनय, समाधान कंसल्टेंसी डेहरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।