Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas News: एक्शन में डीएम, विद्युत और पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को शोकाज

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:36 AM (IST)

    सासाराम में जिलाधिकारी उदिता सिंह ने नगर निकाय समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। संतोषजनक जवाब न देने पर विद्युत और पीएचईडी के कार्यपालक अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होंने जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को त्वरित समाधान का निर्देश दिया और कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।

    Hero Image
    विद्युत और पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को शोकाज। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। स्थानीय समाहरणालय में सोमवार को डीएम उदिता सिंह ने बैठक कर नगर निकाय समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की।

    इस दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विद्युत एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की गई। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया।

    वहीं, डीएम ने दैनिक जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्या सुन उसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।

    डीएम ने बताया कि गत माह तीसरे मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य सचिव द्वारा नगर आयुक्त सासाराम, प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन शाखा, महाप्रबंधक उद्योग, कार्यपालक अभियंता विद्युत, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भवन निर्माण, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन समेत अन्य विभागों के अधिकारी को दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित पदाधिकारीगण द्वारा अपने विभाग के अद्यतन प्रतिवेदन से अवगत कराया गया। डीएम द्वारा समीक्षा के क्रम में अपेक्षित प्रगति नहीं किए जाने और संतोषजनक उत्तर नहीं देने के कारण कार्यपालक अभियंता विद्युत और कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

    साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारीगण को एक सप्ताह में अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

    डीएम ने कहा कि कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि जनता दरबार में दैनिक साक्षात्कार के क्रम में कुल सात आम नागरिकों से साक्षात्कार किया गया।

    इस क्रम में आवेदक दावथ थाना क्षेत्र के गिधा निवासी जीवन राम द्वारा दावथ अंचल अंतर्गत सेमरी आहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में आवेदन दिया गया, जिसे अविलंब निष्पादन के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को भेजा गया।

    स्थानीय काली स्थान मोहल्ला निवासी आवेदक सुशील कुमार द्वारा शस्त्र नामांतरण के संबंध में आवेदन दिया गया, जिसे निष्पादन के लिए जिला शस्त्र दंडाधिकारी को अग्रसारित किया गया।

    इसी प्रकार आवेदक रमेश कुमार गिरी मोहल्ला गुरुद्वारा रोड टकसाल संघत, जानी बाजार, सासाराम द्वारा वृद्ध पिता को भरण-पोषण न देने एवं प्रताड़ना के लिए आवेदन दिया, जिसे अविलंब निष्पादन के लिए एसडीएम सासाराम को भेजा गया। बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल थे।