Rohtas News: अवसानी नदी पर चचरी पुल की जगह जल्द बनेगा पक्का पुल, कई गांवों की आवाजाही होगी आसान
रोहतास प्रखंड में अवसानी नदी पर चचरी पुल की जगह पक्का पुल बनेगा। इस पुल के निर्माण से अकबरपुर और बकनौरा समेत कई गांवों की दूरी कम हो जाएगी। मुख्यमंत्री ग्राम्य सेतु योजना के तहत 5 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक की लागत आएगी। एमएलसी निवेदिता सिंह ने विभागीय सचिव को पत्र लिखकर पुल निर्माण की मांग की थी।

प्रेम कुमार पाठक, डेहरी आनसोन (रोहतास)। रोहतास प्रखंड के अवसानी नदी पर अब चचरी पुल की जगह पक्का पुल का निर्माण होगा। अब तक चचरी पुल के सहारे दो गांवों के लोग एक दूसरे गांव तक आते जाते थे। इस समस्या को लेकर दैनिक जागरण में प्रमुखता से खबर छपी थी।
अकबरपुर, बकनौरा समेत आधा दर्जन गावो की दूरी कम करने को लेकर पांच करोड़ 65 लाख 25200 रुपये की लागत से अवसानी नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम्य सेतु योजना के तहत किया जाएगा, जिसकी निविदा की प्रक्रिया पूरी कर कार्य एजेंसी से इकरारनामा भी हो गया है।
विभाग ने कार्य एजेंसी को कार्य पूर्ण करने के लिए मार्च 2025 से दो वर्ष तक की समयावधि निर्धारित की है। पुल की लंबाई 77.440 मीटर होगी।
बताते चलें कि एमएलसी निवेदिता सिंह ने विभागीय सचिव को पत्र लिख लोगों की समस्या से अवगत कराते हुए पुल निर्माण की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए विभाग के पत्र के आलोक में कार्यपालक अभियंता राम विनय सिंह व सहायक अभियंता खुशप्रीत, कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने स्थल जांचकर प्रतिवेदन विभाग को भेजा था।
इस पुल का निर्माण हो जाने पर बकनौरा और अकबरपुर की दूरी तीन किलोमीटर से घटकर महज 400 मीटर हो जाएगी। इस पुल का निर्माण होने पर बकनौरा, समहुता, यादव टोला, मिर्जापुर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास, रोहतास थाना, उच्च माध्यमिक विद्यालय समेत कई प्रमुख स्थलों की दूरी दो से तीन किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे रोगी को अपस्ताल पहुंचने और छात्र छात्राओं को विद्यालय पहुंचने में सुविधा होगी।
यहां पुल निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा अर्से से की जा रही थी। वर्ष 2017 में तत्कालीन विधायक ललन पासवान ने विधान सभा में भी इस मुद्दे को उठाया था।
कहते हैं लोग?
रोहतास निवासी अजय देव, बकनौरा पंचायत की मुखिया संजू देवी, पूर्व मुखिया संतोष कुमार भोला आदि का कहना है कि इस पुल का निर्माण हो जाने से बकनौरा, मिर्जापुर गांव से अकबरपुर, रोहतास, पटखौलिया, उचैला समेत कई गांवों तक आने जाने में दूरी काफी कम हो जाएगी।
लोग कम समय में प्रखंड मुख्यालय, थाना व स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच सकेंगे। इन्होंने इसके लिए एमएलसी एवं पूर्व विधायक का आभार जताया है।
पुल निर्माण को ले संवेदक से इकरारनामा हो गया है, जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। दो वर्ष की अवधि में कार्य पूर्ण कर लेने के लिए निर्धारित की गई है। पुल 77. 440 मीटर लंबा होगा। इसका निर्माण हो जाने पर कई गावो की दूरी कम होगी और एनएच 119 सड़क पर बने पुल का विकल्प भी रहेगा। -नंद गोपालजी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।