Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    33 ATM कार्ड के साथ इंटर-स्टेट ठग गिरफ्तार, अब तक की 4000000 की ठगी; बिहार पुलिस ने ऐसे किया काबू

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:17 PM (IST)

    रोहतास पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड और आभूषण बरामद हुए हैं। आरोप है कि उसने लोगों को मदद के बहाने उनके कार्ड बदलकर 40 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर उसे नासरीगंज से गिरफ्तार किया है। उस पर कई थानों में मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    33 ATM कार्ड के साथ इंटर-स्टेट ठग गिरफ्तार, अब तक की 4000000 की ठगी

    संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन (रोहतास) बैंक के एटीएम में प्रवेश कर सहायता के नाम कार्ड को बदल कर ठगी करने वाले रूपेश कुमार उर्फ संजय कुमार को पुलिस ने नासरीगंज थाना क्षेत्र से शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से विभिन्न बैंकों के 33 एटीएम कार्ड और आभूषण बरामद किया गया है। अब तक 40 लाख रुपये की ठगी की है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीपीओ डेहरी-एक एएसपी अतुलेश झा ने यह जानकारी स्थानीय नगर थाना में प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गत 3 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित स्टेट बैंक के नीचे एटीएम से 3000 रुपये निकालने इंद्रपुरी थाना क्षेत्र की कटार गांव निवासी प्रभावती कुमारी पहुंची।

    तभी एक अनजान व्यक्ति उसे राशि निकालने में सहयोग का भरोसा देने पंहुचा और चालाकी से एटीएम कार्ड बदल फरार हो गया। थोड़ी देर बाद उसके खाते से 95 हजार 95 रुपये निकासी का मैसेज आया। इस संबंध में डेहरी नगर थाना में प्राथमिकी की गई।

    उन्होने बताया कि इस मामले के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया। जिसमें एसआई विश्वजीत कुमार व अंजनी कुमारी, संतोष कुमार अरुण, सिपाही मुकेश कुमार व गौतम कुमार को शामिल किया गया।

    जिले व यहां घटित ठगी की घटनाओ की एटीएम में लगे सीसीटीवी के फोटो की जांच की गई। जांच में इसकी पहचान हुई। जिले के नासरीगंज के वार्ड आठ निवासी 28 वर्षीय अंतरराज्यीय ठग रुपेश कुमार उर्फ संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया।

    उन्होने बताया कि इसके पास से विभिन्न बैंकों के 33 एटीएम कार्ड, एक फर्जी आधार कार्ड, सोने की एक तीन अंगूठी, एक बाली व अपराध के समय पहने गए शर्ट, पेंट व टोपी बरामद की गई।

    उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठग पर डेहरी, डालमियानगर, अकोढीगोला, सासाराम नगर थाना, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर व दिल्ली के कमला नगर मार्केट थाने में एक दर्जन से प्राथमिक की गई है। दिल्ली कमला नगर मार्केट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर एक बार जेल भी गया है।

    झा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न स्थानों पर लगे एटीएम मशीन में प्रवेश कर व्यक्तियों की सहायता करने के नाम पर बहुत चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर अवेट रूप से निकासी कर लिया करता था इसके द्वारा अब तक 40 लाख रुपए की ठगी की गई है।