Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतास में खूनी मंजर: एक व्यक्ति ने पत्नी और पिता को मारी गोली, फिर किया सुसाइड

    By Parth Sarthi PandeyEdited By: Krishna Bahadur Singh Parihar
    Updated: Tue, 25 Nov 2025 07:44 AM (IST)

    बिहार के रोहतास जिले में एक हृदयविदारक घटना (Bihar Crime News) घटी, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पिता को गोली मार दी और फिर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच पारिवारिक विवाद की ओर इशारा कर रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके।

    Hero Image

    पत्नी और पिता को मारकर युवक ने खुद को मारी गोली। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे बिक्रमगंज अनुमंडल के भानस थाना अंतर्गत डिहरा गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत की बात सामने आई है।

    घटना के संबंध में एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि भानस थाना क्षेत्र के डिहरा गांव से मंगलवार को अहले सुबह सूचना मिली कि डिहरा निवासी अमित सिंह ने रात में करीब 12:30 बजे पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद घर मे कोहराम मच गया। घर के लोगों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसी बीच अमित बंदूक लिए आंगन में निकला, तो उसके पिता शालिग्राम सिंह ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उन्हें भी गोली मार दिया और इसके बाद खुद को भी गोली मार लिया।

    इस घटना में तीनों की मौत हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार अमित सिंह के बड़े भाई राजेश सिंह ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

    एसपी सुनील कुमार रौशन ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में ये बात स्पष्ट हुई कि अमित सिंह के द्वारा पहले अपने पत्नी नीतू देवी को गोली मारी और फिर आवाज आने पर जब परिजनों द्वारा रोका गया तब अपने पिता शालिग्राम सिंह पर भी गोली चला दिया, जिससे उनकी मौत हो गईं। उसके बाद परिजनों के सामने ही खुद को गोली मार ली, जिससे अमित सिंह की भी मौत हो गईं।

    परिजनों द्वारा अमित सिंह के मानसिक तौर पर परेशान होने की बात बताई जा रही है। अग्रतर अनुसन्धान जारी है । घटनास्थल से एफएसएल द्वारा सभी साक्ष्य संकलित किए गए है।