Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas Crime: अमेजन सुपरवाइजर को बदमाशों ने कंपनी ऑफिस में घुसकर पीटा, सीसीटीवी कैमरे के कारण बच सकी जान

    By Ram Avatar ChaudharyEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 10:12 PM (IST)

    रोहतास के जक्खी बिगहा स्थित फाइव स्टार नामक होटल में चल रहे अमेजन कंपनी के डिलीवरी कार्यालय में मंगलवार को बदमाशों ने घूसकर सुपरवाइजर को लात-घूसे से पीटकर घायल कर दिया। मारपीट की इस घटना में सुपरवाइजर मनीष कुमार को गंभीर चोट आई है। मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुपरवाइजर को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया।

    Hero Image
    अमेजन सुपरवाइजर को बदमाशों ने कंपनी ऑफिस में घुसकर पीटा। जागरण

    संवाद सहयोगी, रोहतास: रोहतास के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के जक्खी बिगहा स्थित फाइव स्टार नामक होटल में चल रहे अमेजन कंपनी के डिलीवरी कार्यालय में मंगलवार को बदमाशों ने घूसकर सुपरवाइजर को लात घूसे से पीटकर घायल कर दिया। मारपीट की इस घटना में सुपरवाइजर मनीष कुमार को गंभीर चोट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुपरवाइजर को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया। घायल सुपरवाइजर ने नगर थाना में लगभग 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    क्या बोले पुलिस अधिकारी

    डेहरी नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बारे में बताया जाता है कि लगभग 20 की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने पहले होटल के रिसेप्शन काउंटर पर जाकर अमेजन कंपनी के कार्यालय के बारे में पूछा।

    सीसीटीवी ने बचाई सुपरवाइजर की जान

    उसके बाद होटल के नीचे अंडर ग्राउंड स्थित अमेजन कंपनी के डिलीवरी कार्यालय में घूसे और पार्सल की छटनी कर रहे कर्मी से सुपरवाइजर के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कार्यालय में बैठे सुपरवाइजर को लात और घूस्से से पिटने लगे। तभी ऑफिस में कार्य कर रहे कर्मियों ने सुपरवाइजर को पिटते देख छुड़ाने लगे। कर्मचारियों ने बदमाशों को सीसीटीवी कैमरा का हवाला दिया, तब जाकर सुपरवाइजर की जान बच पाई।

    comedy show banner
    comedy show banner