Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के ऑटो वाले ने राष्ट्रपति संग किया लंच, जानें इस मैथेमेटिक्स गुरु में क्या है खास?

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:39 AM (IST)

    प्रसिद्ध शिक्षक आरके श्रीवास्तव जो बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज के रहने वाले हैं मात्र 1 रूपये की फीस लेकर सैंकड़ों छात्रों को इंजीनियर बना चुके हैं। पटना में भी आर्थिक रूप से गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा देकर उनके सपने को साकार करते हैं। गांव से राष्ट्रपति भवन तक का उनका सफर प्रेरणादायक है। अब तक 950 छात्रों को IITian बना चुके हैं।

    Hero Image
    बिहार के ऑटो वाले ने राष्ट्रपति संग किया लंच

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के एक ऑटो वाला राष्ट्रपति के साथ लंच करने का सौभाग्य प्राप्त कर चुका है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है इस ऑटो वाले में कि राष्ट्रपति ने दिल्ली में इतना बड़ा सम्मान दिया, तो आपको बता दें कि बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज के रहने वाले आरके श्रीवास्तव, मात्र 1 रूपये की फीस लेकर सैंकड़ों छात्रों को इंजीनियर बना चुके है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में भी आर्थिक रूप से गरीब स्टूडेंट्स को निःशुल्क शिक्षा के माध्यम से पढ़ाकर उनके सपने को पंख लगाते है। उनके संस्थान से अबतक 950 स्टूडेंट्स को आईआईटियन बना चुके है और आगे भी ये मिशन जारी है। आरके श्रीवास्तव का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है.

    गांव से राष्ट्रपति भवन तक का सफर 

    किसी ने सोचा भी नहीं था कि गांव का रहने वाला एक साधारण ऑटो वाला प्रसिद्ध शिक्षक बन राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय करेगा और राष्ट्रपति के बगल की कुर्सी पर बैठेगा और शिक्षकों की प्रेरणा बन जाएगा। अब उनकी फोटो वायरल होने के बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है।

    RK Srivastava

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ फोटोशूट कराते हुए RK श्रीवास्तव

    आरके श्रीवास्तव की कहानी में संघर्ष और प्रेरणा समाहित है। उन्होंने खुद बहुत गरीबी देखी है। उनके पिता का निधन बचपन में ही हो गया था, जिसके चलते परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधे में आ गई। ऐसे में छोटी उम्र से ही आरके श्रीवास्तव को परिवार की आर्थिक मदद करनी पड़ी। इसके लिए वो ऑटो चलाकर पैसे कमाते थे। इसके बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी और एक दिन महारत हासिल की। आज वह मैथमेटिक्स गुरु के नाम से जाने जाते हैं।

    RK Srivastava

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ आर के श्रीवास्तव

    मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे, जिनकी कोई बुराई नहीं कर सकता। उनके बारे में अक्सर देश के बड़े अखबरों में छपता रहता है। सब उनके प्रयासों की तारीफ ही करते हैं।