राष्ट्रीय राजमार्ग के सोन नदी पुल के मरम्मत के कारण 10 किमी जाम, पिंड दान को जा रहे पर्यटक फंसे
दिल्ली-कोलकाता राजमार्ग पर डेहरी के पास सोन नदी पुल के एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत के चलते भयंकर जाम लग गया है। जवाहर सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ने से 10 किलोमीटर तक लंबी कतारें लग गईं। उत्तराखंड दिल्ली पंजाब से पिंडदान के लिए गया जा रहे पर्यटक परेशान हैं। मरम्मत कार्य एक सप्ताह तक चलेगा।

संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन (रोहतास)। दिल्ली से कोलकता को जोड़ने वाली राजमार्ग के डेहरी स्थित सोन नदी पर बने उत्तरी पुल के एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मती के कारण दक्षिणी (जवाहर सेतु) पुल पर वाहनों के परिचालन होने से 10 किमी लम्बी वाहनों की कतार महाजाम का रूप ले चुका है। जिसमें हजारों वाहन खड़े है l जबकि भारी संख्या में उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों के पिंड दान पुनपुन और गया जी जाने वाले पर्यटक भी जाम से परेशान हैl
यहां सोन नदी पर बने जवाहर सेतु के समानांतर 3 किलोमीटर से अधिक लंबे एक अन्य पुल का निर्माण 2007 में किया गया था, 18 वर्ष पूर्व निर्मित पुल में 7 एक्सपेंशन जॉइंट है। जिसमें 1 एक्सपेंशन जॉइंट को क्षति होने के कारण 1 वर्ष पूर्व बदल दिया गया था। एक और एक्सपेंशन जॉइंट के मरम्मत का कार्य मंगलवार से शुरू किया गया है। मरम्मत कार्य के दौरान उसके रबर, बुश, नट आदि बदले जा रहे हैl इस कार्य क़ो पूर्ण होने में एक सप्ताह तक इस पुल पर परिचालन बंद रहेगा, सारे वाहनों का परिचालन जवाहर सेतु पर किया जा रहा है।
सोन पर बना पुल रोहतास व औरंगाबाद जिले क़ो जोड़ता है l डेहरी में दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों क़ो सोन पुल के निकट डायवर्सन बनाकर जवाहर सेतु के रास्ते वाहनों को औरंगाबाद जिला में भेजा जा रहा है। वही औरंगाबाद जिले की ओर से आने वाले वाहन को बारुण से जवाहर सेतु पर परिचालन किया जा रहा है।
एनएचएआई के अधिकारी हेमंत कुमार के अनुसार चारु ढंग से वाहनों के परिचालन के लिए स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन से सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग एक सप्ताह में मरम्मत पूर्ण करने की जिम्मेदारी नही को है l बता दे कि एक्सपेंशन जॉइंट मरम्मत कार्य के लिए मगेबा कंपनी के इंजीनियर कोलकाता को मरमती कार्य सौंपा गया है।
वही पुल पर परिचालन बंद होने के कारण बालाशोंर, उड़ीसा की बस जाम में दर्जनों यात्री फंसे हुए है।
वही जबलपुर मध्य प्रदेश निवासी महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ पिंडदान के लिए गयाजी जा रहे हैं जो बुधवार सुबह 5 बजे से ही जाम में फंसे हुए हैं।
वहीं बस में फंसी सरिता महापात्रा, किरण कुमारी, सुषमा सरस्वती का कहना है कि राज्य मार्ग पर से यात्रियों के लिए शौच और बाथरूम की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं विष्णु राणे का कहना है कि जाम में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे पिंडदान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही पुल पर दूसरे दिन भी मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है।
कहते हैं अधिकारी
बिना पूर्व सूचना के एनएचएआई द्वारा कार्य शुरू करने के कारण राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई हैं। जिलाधिकारी उदिता सिंह से बातचीत में एनएचएआई को शाम 3 तक पुल पर मरम्मत कार्य को रोककर परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया गया हैं। वहीं यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित कर पुनः मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा जिससे राजमार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी कम से कम हो सके।
रौशन कुमार, एसपी. रोहतास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।