Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी की सभा में महिला ने वोट कटने का झूठा आरोप लगाया, BLO ने सबूत दिखाए तो बता दी सच्चाई

    सासाराम में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिली रंजू देवी का मतदाता सूची से नाम कटने का दावा झूठा निकला। रंजू देवी ने पहले कहा था कि उनके परिवार के सदस्यों का नाम सूची से गायब है लेकिन जांच में पता चला कि सभी के नाम दर्ज हैं। अब रंजू देवी का कहना है कि वार्ड सदस्य के कहने पर उन्होंने ऐसा कहा था।

    By Krishna Parihar Edited By: Krishna Parihar Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:45 AM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी से Voter List में नाम कटने की शिकायत करने वाली महिला का दावा झूठा

    जागरण संवाददाता, सासाराम। वोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी से जिले के सुअरा हवाई अड्डे पर मिलकर मतदाता सूची से नाम कटने का दावा करने वाली नौहट्टा प्रखंड के जपला गांव निवासी रंजू देवी का दावा झूठा साबित हुआ है। इसका पर्दाफाश भी उन्होने खुद ही किया या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल राहुल की यात्रा के दौरान रंजू देवी ने मिलकर उनसे कहा था कि उनके परिवार के 5-6 लोगों का नाम पहले मतदाता सूची में नाम था, जिसे नई लिस्ट में नहीं चढ़ाया गया है, जबकि सभी लोग जीवित अवस्था में सही सलामत हैं।

    इसे लेकर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। अब वही रंजू देवी कह रही है कि वार्ड सदस्य ने उनसे ऐसा बोलने को कहा था।

    मामला संज्ञान में आते ही संबंधित बीएलओ ने जांच की। जांच में पता चला कि रंजू देवी और उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में पहले से दर्ज हैं और नई सूची में भी उनके नाम अंकित हैं।

    उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार के अनुसार महिला कम पढ़ी-लिखी और गरीब है, लगता है कि वह स्थानीय नेताओं के बहकावे में आ गई थी। अब महिला ने स्वयं सूची देखकर संतोष जताया है कि परिवार के सभी नाम शामिल हैं।

    रंजू देवी ने इस बीच अपने वार्ड सदस्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उसने ही उन्हें झूठ बोलकर गलतफहमी में डाल दिया और कहा कि उनके परिवार का नाम सूची से हटा दिया गया है।

    उन्हें सलाह दिया कि राहुल गांधी से मिलकर नाम जुड़वाने की बात कहें। इसी आधार पर उन्होंने राहुल गांधी से शिकायत की थी। अब इंटरनेट मीडिया पर महिला द्वारा मामले को लेकर किए गए खुलासा का वीडियो प्रसारित हो रहा है।