राधा शांता कॉलेज ने शील्ड पर जमाया कब्जा
रोहतास। वीर कुंवर ¨सह अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता के फाइनल में राधा शांता ...और पढ़ें

रोहतास। वीर कुंवर ¨सह अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता के फाइनल में राधा शांता कॉलेज तिलौथू की टीम ने एमएम महिला कॉलेज आरा की टीम को पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। स्थानीय महिला कॉलेज के मैदान में मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच के संघर्षपूर्ण मुकाबले में यह सफलता राधा शांता कॉलेज को मिली।
आरएस कॉलेज तिलौथू की टीम ने एमएम महिला कॉलेज आरा को 23-25, 25-20 व 25-14 से पराजित किया।
एसडीएम पंकज पटेल ने विजेता राधा शांता कॉलेज की टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। वहीं प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ¨सह ने उपविजेता एमएम महिला कॉलेज की टीम को कप देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि एसडीएम पटेल ने छात्राओं से पढ़ाई के साथ खेल के प्रति समर्पण व रुचि जगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं। महिलाएं भी खेल के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में पढ़ाई के अतिरिक्त सभी खेल की आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं, जिसका छात्राओं को उपयोग करना चाहिए। छात्राओं के खेल के टिप्स भी बताए। कहा कि अपने अंदर स्पीड, स्ट्रेंथ व स्टेमिना पैदा कर खेल में सफलता हासिल की जा सकती है। प्राचार्य डॉ. ¨सह ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन विनोद ¨सह ने किया। मौके पर कॉलेज के शिक्षक डॉ. विकास नारायण त्रिवेदी, डॉ. माधुरी ¨सह, डॉ. गीता पांडेय, डॉ. पुष्पा महाराज, डॉ. विक्रमा राय समेत सभी शिक्षक कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।