Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Train: त्योहारों में घर जाने में नहीं होगी परेशानी, सासाराम के रास्ते चलेगी धनबाद-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 06:36 PM (IST)

    दशहरा और दीपावली में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सासाराम होकर गया-डीडीयू रेलखंड पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली-धनबाद त्योहार विशेष एक्सप्रेस सासाराम डेहरी ऑन सोन में रुकेगी। ट्रेन 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगी। वापसी में यह 22 सितंबर से 02 दिसंबर तक चलेगी जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    सासाराम के रास्ते धनबाद-नई दिल्ली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। दशहरा-दीपावली पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सासाराम के रास्ते गया-डीडीयू रेलखंड पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    नई दिल्ली- धनबाद के बीच त्योहार विशेष एक्सप्रेस चलाया जाएगा, जो सासाराम, डेहरी आन सोन रूकते हुए गंतव्य को जाएगी। ट्रेन संख्या 04456 नई दिल्ली से धनबाद के लिए 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगी।

    यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 22:40 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 17:20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद यह भभुआ रोड पर 18:15, सासाराम पर 18:46, डेहरी ऑन सोन पर 19:08, अनुग्रह नारायण रोड पर 19:28 तथा गया जंक्शन पर 22:30 बजे पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में ट्रेन संख्या 04455 धनबाद से नई दिल्ली के लिए 22 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन धनबाद से सुबह 04:00 बजे प्रस्थान कर गया जंक्शन पर 07:30, अनुग्रह नारायण रोड पर 08:40, डेहरी ऑन सोन पर 09:00, सासाराम पर 09:20, भभुआ रोड पर 09:53 तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 11:10 बजे पहुंचती है।

    ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, कोडरमा, हजारीबाग, गोमो समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner