Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: कहीं आप भी तो नहीं फूंक रहे थे नकली सिगरेट, पुलिस ने 3 करोड़ का माल किया जब्त

    By SATISH KUMAREdited By: Piyush Pandey
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 07:24 PM (IST)

    बिहार के सासाराम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेदा-बलथुआ में पुलिस ने छापेमारी कर नकली सिगरेट बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ शनिवार को किया ...और पढ़ें

    Hero Image

    तीन करोड़ का सिगरेट बरामद। (जागरण)

    जागरण संवाददाता,सासाराम। मुफस्सिल थाना क्षेत्र बेदा- बलथुआ में पुलिस ने छापेमारी कर नकली सिगरेट बनाने वाली एक फैक्ट्री का उद्भेदन शनिवार को किया।

    पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान बलथुआ स्थित वृदावंन मार्केट के बेसमेंट में चल रहे फैक्ट्री की मशीन जिसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ है, उसे जब्त कर लिया।

    एसडीपीओ सासराम दो कुमार वैभव के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान कारखाना और उसके गोदाम से तीन करोड़ की नकली सिगरेट के अलावा सिगरेट बनाने वाला कच्चा माल जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ को भी जब्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी रौशन कुमार के अनुसार इस मामले में फैक्ट्री के मालिक यूपी के बलिया जिला के नरही थाना के सिंदुरिया ग्राम निवासी गोपाल ओझा को शहर के राजकालोनी स्थित उनके किराया के मकान से गिरफ्तार किया गया है।

    वहीं, फैक्ट्री के सुपरवाइजर यूपी के वाराणासी जिला के बड़ागांव निवासी राजेश कुमार मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि पिछले सात वर्ष से यहां पर नकली सिगरेट बनाने का कार्य किया जा रहा था। फैक्ट्री में गोल्ड फ्लैक समेत दस अन्य ब्रांडों के नाम पर सिगरेट बनाकर पैकिंग की जा रही थी।

    फैक्ट्री को संचालित किए जाने के कार्य में प्रयोग में लिए जाने वाले 50 एचपी का जेनरेटर भी जब्त कर लिया गया है। एसपी के अनुसार नकली सिगरेट बनाने की फैक्ट्री संचालित किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी।

    इसके आलाेक में सासाराम एसडीपीओ दो कुमार वैभव के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, प्रभात कुमार के अलावा सासाराम नगर थानाध्यक्ष शामिल थे।