Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार आगमन से पहले पुलिस अलर्ट, किए जा रहे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    Updated: Wed, 28 May 2025 02:24 PM (IST)

    रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस सतर्क है। डीआईजी सत्य प्रकाश ने सभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बताया। एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर दिया है और सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।

    Hero Image
    पीएम के दौरे को लेकर पुलिस सतर्क, अलर्ट जारी

    संवाद सहयोगी, डेहरी आनसोन (रोहतास)। पीएम के 30 मई को बिक्रमगंज दौरे को लेकर पुलिस सतर्क है। शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआइजी डॉ. सत्य प्रकाश ने सभा स्थल का निरीक्षण कर लौटने पर बताया कि पीएम की बिक्रमगंज यात्रा के दौरान सुदृढ़ एवं त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इलाके को छावनी मे ंतब्दील कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा

    एसपी समेत सभी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। संबंधित सभी पदाधिकारी के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की नियमित समीक्षा की जा रही है। सुरक्षा के सभी मानकों को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

    पीएम के दौरे को लेकर अलर्ट जारी

    उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पीएम के दौरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। रेलवे स्टेशन, सभी थाना क्षेत्र में होटल, बस स्टैंड समेत विभिन्न मार्गों पर नियमित जांच जारी है। प्रक्षेत्र के सभी सीमावर्ती जिलों भोजपुर व बक्सर के एसपी को भी सतर्क किया गया है।

    वाहनों की चेकिंग शुरू

    कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सीमावर्ती भोजपुर जिले में वाहनों की नियमित जांच किया जा रही है। हसन बाजार में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है।

    रोहतास-भोजपुर सीमा पर बढ़ी चौकसी

    रोहतास-भोजपुर सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है और संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। सीमा क्षेत्र के थानेदारों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खुफिया तंत्र को बढ़ाने और गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा है।

    comedy show banner