अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम से जाना जाएगा पीएचसी करगहर
रोहतास। जिले के करगहर प्रखंड से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में उन्हें बेहतर स ...और पढ़ें

रोहतास। जिले के करगहर प्रखंड से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान होगी। अब वहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम से जाना जाएगा। इस सरकारी अस्पताल में संसाधन से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सु²ढ़ किया जाएगा। इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार 5.17 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। जिस पर महालेखाकार ने भी अपनी मुहर लगा दी है। सरकार ने पीएचसी करगहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना से डीएम व सिविल सर्जन के अलावा संबंधित जिले के अन्य अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि जिले के कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पूर्व में भेजा गया था। जिसमें करगहर पीएचसी भी शामिल हैं। कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में उसे विकसित करने की निर्णय से वहां पर स्वास्थ्य सेवाओं को और सु²ढ़ करने में विभाग को बल मिलेगा। स्वीकृत राशि से भवन निर्माण के साथ-साथ अन्य सुविधाओं व संसाधन को विकसित किया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
बताते चले कि पीएचसी करगहर को नया रूप देने का कार्य जारी है। फिलहाल वहां पर भवन निर्माण का कार्य जारी है। कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में उसे परिवर्तित करने के फैसले से वहां पर आधारभूत संरचनाओं का और विकास होगा। जिसका लाभ सीधे आम लोगों को मिलेगा। इस केंद्र को अपग्रेड करने को ले सांसद-विधायक समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन व सरकार से मांग कर चुके थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।