रोहतास में सोन नदी डीला में फंसे हुए लोगों को 60 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू, दिन और रात लोगों ने जागकर बिताएं
60 घंटे फंसे रहने के बाद जैसे ही लोग अपने परिजनों के पास पहुंचे लोगों की आंखे नम हो गई वहीं परिजनों ने राहत की सांस ली। परिजनों ने बताया कि दो दिनों से हम लोग घर पर सो नहीं पा रहे थे मोबाइल का संपर्क भी उन लोगों से टूट गया था।

संवादसूत्र, रोहतास। एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सोन डीला में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने का कार्य सुबह होते ही शुरू किया गया। 60 घंटे फंसे रहने के बाद जैसे ही लोग अपने परिजनों के पास पहुंचे लोगों की आंखे नम हो गई, वहीं परिजनों ने राहत की सांस ली। परिजनों ने बताया कि दो दिनों से हम लोग घर पर सो नहीं पा रहे थे, मोबाइल का संपर्क भी उन लोगों से टूट गया था।
सुंदरगंज निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि जैसे ही सोन नदी में बाढ़ आई और देखते ही देखते टीला पर पानी चढ़ने लगा हम लोग बचाव के लिए ऊंचे स्थान पर शरण लिए लेकिन थोड़ी देर बाद वहां भी पानी भर गई। पानी का बहाव इतना तेज और भयावह था कि हम लोगों का परिवार बच्चों के साथ पेड़ के टहनियों पर बैठकर दिन और रात बिताए। खाने पीने का सामान भी फुस की मड़ई में रखी थी जो की बाढ़ में बह गई। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों के साथ बिना खाना पानी के 60 घंटे तक सोन डीला पर रहना बड़ा ही भयावह मंजर दिखा रहा था। लोग भगवान को याद करते हुए दो दिन और रातें काटी।
मंजर इतना भयावह और खौफनाक था की कि उसे याद करके फंसे लोगों की रूह कांप जा रही है। रात के सन्नाटे में दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रही थी एक दिन जब एसडीआरएफ की टीम आई तो लगा कि हम लोग अब बचकर निकल जाएंगे लेकिन शाम को फिर सूचना मिली कि एसडीआरएफ की स्टीमर में खराबी आने के कारण आज रेस्क्यू नहीं किया जाएगा, ऐसे में हम लोगों की बची खुची उम्मीद भी टूट रही थी। बच्चे भूख और प्यास से तड़पने लगे। किसी तरह बाढ़ के पानी को कपड़े से छानकर हम लोगों को पीना पड़ा। मोहित शुक्रवार को सुबह लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके बाहर निकाला। सुंदरगंज के फंसे हुए मुन्नी देवी, सुरेंद्र चौधरी, गोपाल चौधरी, मनोज चौधरी, गया चौधरी, गुड्डू चौधरी, कृष्णा चौधरी, बबलू चौधरी, शिवकुमार चौधरी सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
जिसमें एसडीआरएफ के टीम के साथ अंचलाधिकारी सुशी कुमारी, एसआई उपेंद्र यादव, समाजसेवी जीशान खान आदि लोगों ने सोनडीला में जाकर वहां फंसे लोगों को समझा बूझाकर सुरक्षित वापस लाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।