Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Election 2025: काराकाट से दो और दिनारा से एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद, जानिए क्या है वजह?

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 02:02 AM (IST)

    बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में काराकाट और दिनारा विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्रों की जाँच हुई। काराकाट से दो और दिनारा से एक अभ्यर्थी का नामांकन रद्द कर दिया गया क्योंकि उनमें त्रुटियाँ थीं। काराकाट में अब 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। दिनारा में भी कई प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत हुए हैं।

    Hero Image

    काराकाट और दिनारा से कुल नामांकन रद।

    संवाद सहयोगी, रोहतास। बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में काराकाट और दिनारा विधानसभा के नामांकन का संवीक्षा हुआ। संवीक्षा के दौरान काराकाट से दो अभ्यर्थियों का नामांकन त्रुटि रहने के कारण रद हो गया, जबकि दिनारा में एक अभ्यर्थी का नामांकन रद हुआ। नाम निर्देशन प्रपत्र संवीक्षा के बाद काराकाट में 13 प्रत्याशी रहेंगे। नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काराकाट विधानसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन से भाकपा माले के प्रत्याशी अरुण सिंह, एनडीए से महाबली सिंह, जन सुराज से योगेंद्र सिंह, बसपा से वंदना राज, स्वतंत्र प्रत्याशी मंटू चौधरी, अमित उपाध्याय, अमित कुमार मिश्रा, मो इरशाद खां, निर्मल शर्मा, वंशीधर सिंह, अयोध्या राम, ज्योति सिंह, अरुण सिंह का नामांकन संवीक्षा के बाद स्वीकृत किया गया।

    संवीक्षा के बाद अनुमंडल पदाधिकारी सह काराकाट विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि निर्दलीय अभ्यर्थी उपेन्द्र कुमार सिंह और विनय कुमार का नामांकन त्रुटि के कारण अस्वीकृत हो गया। दिनारा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि दिनारा विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 लोगों ने नामांकन किया था।

    जिसमें एनडीए की ओर से रालोमो के प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह, इंडी की ओर से राजद प्रत्याशी शशि शंकर कुमार उर्फ राजेश यादव, बसपा से मालती देवी, स्वतंत्र प्रत्याशी निरंजन कुमार राय, रामा कांत राम, मनोज कुमार सिंह, अभिषेक रंजन, अनिल कुमार सिंह, जय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, भूपेश सिंह, संजय कुमार का नामांकन स्वीकृत हो गया है जबकि नामांकन में त्रुटि के कारण स्वतंत्र अभ्यर्थी अरबिंद कुमार पाण्डेय का नामांकन अस्वीकृत हो गया है।