Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के सासाराम में मां और बेटी की चाकू गोदकर हत्या, दूसरी पुत्री गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

    सासाराम में मां और बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात में घायल दूसरी बेटी को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर किया है। घटना में मृतका की पहचान स्व. महावीर चौधरी की पत्नी सरस्वती कुंवर (43) और उनकी बेटी रूपाली कुमारी (22) के रूप में हुई है।

    By praveen kumar Edited By: Akshay Pandey Updated: Fri, 30 May 2025 06:39 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के सासाराम में मां और बेटी की हत्या कर दी गई। सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, नोखा (रोहतास)। थाना क्षेत्र के लेवड़ा टोला पर गुरुवार की रात मां और बेटी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, जबकि एक बेटी बुरी तरह जख्मी हालत में पाई गई। शव समेत घायल लड़की को बधार से बरामद किया गया। शुक्रवार सुबह में यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर अस्पताल से वाराणसी रेफर

    घायल लड़की को आनन-फानन में इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। मृतका 43 वर्षीया सरस्वती कुंअर लेवड़ा टोला निवासी स्व. महावीर चौधरी की पत्नी एवं उनकी 22 वर्षीय बेटी रूपाली कुमारी बताई जाती है।

    सुबह शव देख सन्न रहे गए ग्रामीण

    सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ले घायल लड़की का बयान लेने के लिए वाराणसी रवाना हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह में बधार में निकले कुछ लोग धारदार हथियार से हत्या कर फेंका गया मां-बेटी का शव तथा खून से लथपथ स्व. महावीर चौधरी की छोटी बेटी अमृता कुमारी को देख सन्न रह गए।

    सूचना मिलने पर उमड़ा लोगों का हुजूम

    लोगों ने वहां से भागकर इसकी जानकारी गांव वालों को दी। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस घटना की सूचना पुलिस को दे लोग घायल लड़की को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर वाराणसी भेज दिया।

    वारदात का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं

    सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दिनेश मलाकार मौके परर पहुंच घटना की जानकारी ले घायल अमृता कुमारी का बयान लेने के लिए तत्काल वाराणसी रवाना हो गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौप दिया। वारदात का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल गांव में सनाटा पसरा हुआ है।