Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18.52 लाख से शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में बनेगा माडल विज्ञान लैब

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2022 09:25 PM (IST)

    जिला मुख्यालय स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है।

    Hero Image
    18.52 लाख से शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में बनेगा माडल विज्ञान लैब

    रोहतास। जिला मुख्यालय स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं व संसाधनों से लैस प्रयोगशाला में अध्ययन करने का मौका मिलेगा। इस विद्यालय में जल्द ही माडल विज्ञान लैब की स्थापना की जाएगी। इस पर लगभग 18.52 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। लैब स्थापना पर आने वाले खर्च से संबंधित राशि को शिक्षा विभाग की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के 50 अनुकरणीय विद्यालयों में माडल विज्ञान लैब स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय का चयन विभाग ने दूसरे चरण के लिए किया है। इसके पहले केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय नासरीगंज में अटल टिकरिग लैब की स्थापना जा चुकी है। एक सप्ताह पूर्व डीपीओ समग्र शिक्षा राघवेंद्र प्रताप सिंह ने लैब का उद्घाटन किया था।

    गौरतलब है कि शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय को माडल स्कूल में विकसित करने का निर्णय विभाग ने लिया है। अतिरिक्त वर्ग कक्ष की योजना भी स्वीकृत की गई है। इस भूमि पर वर्ग कक्ष का निर्माण किया जाना है, उसपर आज भी लोगों का अनाधिकृत रूप से कब्जा है। कार्य एजेंसी ने दो बार भवन निर्माण कराने का कार्य शुरू किया, परंतु कब्जाधारियों द्वारा विरोध किए जाने के कारण एजेंसी को वापस लौटना पड़ा है। प्राचार्य उर्मिला कुमारी ने डीईओ से लेकर डीएम तक भवन निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कई बार पत्र भी लिखा है, लेकिन न तो विभागीय अधिकारी ही इस दिशा में कोई रूचि ले सके हैं, न जिला प्रशासन के अधिकारी।