Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20,490 लाभुकों को दिया जाएगा मिशन इंद्रधनुष का टीका

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 10:40 PM (IST)

    जिले में सोमवार से सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का दूसरा चक्र प्रारंभ किया गया। सात दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान में 20 हजार से अधिक बच्चों के अलावा गर्भवती व धातृ महिलाओं को टीका लगाया जाएगा।

    Hero Image
    20,490 लाभुकों को दिया जाएगा मिशन इंद्रधनुष का टीका

    सासाराम (रोहतास) । जिले में सोमवार से सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का दूसरा चक्र प्रारंभ किया गया। सात दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान में 20 हजार से अधिक बच्चों के अलावा गर्भवती व धातृ महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। अभियान का शुभारंभ नौहट्टा प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र मटियांव पर डीआइओ डा. आरकेपी साहु द्वारा खुराक पिलाकर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अन्तर्गत दो वर्ष से कम बच्चों तथा गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा ताकि उन्हें बीमारी टीबी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, गलघोंटू, काली खांसी, टेटनस, इन्फ्लें•ा, निमोनिया, खसरा, रूबेला, जापानी इंसेफ्लाइटिस तथा रोटा वायरस, डायरिया समेत 12 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआइओ ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष टीका अभियान की गुणवत्ता की मानीटिरिग डब्लूएचओ तथा यूनिसेफ के द्वारा की जा रही है। दूरस्थ इलाके में उदघाटन करने का उद्देश्य सभी क्षेत्र के लोग जागरूक हों और उनके मन में टीकाकरण को लेकर जो विश्वास है उसे और भी ज्यादा प्रगाढ़ बनाया जा सके। प्रचार प्रसार के लिए जिले को राज्य से पोस्टर, बैनर एवं होर्डिंग्स समेत सामग्री भी उपलब्ध कराया गया है। यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर की माने तो सात दिनों तक 1861 स्थानों पर विशेष अभियान चला 17530 जन्म से 23 माह के बच्चों के अलावा 2960 धातृ व गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जाएगा। इसके लिए 1406 माता बैठक, 929 अंतर वैक्तिक संवाद सत्र, 490 उप स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय बैठक, 428 ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता समिति की बैठक तथा 500 से अधिक मंदिर -मस्जिद के माध्याम से घोषणा करने की योजना है। इस अवसर पर डब्लूएचओ के एसएमओ डा. आफाक आमिर, यूएनडीपी के मोहम्मद हाशिम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मुकेश, स्वास्थ्य प्रबंधक रूपक कुमार, यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक अभय कुमार तथा एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, आशा फेसिलिटेटर व लाभुक उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner