Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के सासाराम में युवक की हत्‍या पर भारी बवाल, गुस्‍साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:04 AM (IST)

    सासाराम नगर थाना क्षेत्र से छह दिन पहले लापता हुए एक युवक का शव सागर मोहल्ले के नाले से बरामद हुआ है। मृतक युवक सहवाज गद्दी 13 मई से लापता था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है जिन पर हत्या का आरोप है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    घर के पास लगी लोगों की भीड़। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। नगर थाना क्षेत्र सासाराम के सागर मोहल्ले से 13 मई को लापता हुए युवक का शव सोमवार की अहले सुबह बरामद किया गया है।

    युवक का शव सागर मोहल्ले में स्थित एक नाले से पुलिस ने बरामद किया है। युवक की हत्या मामले में पुलिस ने उसके चार मित्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

    एसपी रौशन कुमार ने बताया कि शहर के दलेलगंज मोहल्ले में ताड़ी पीने के साथ -साथ चिकेन खाने के दौरान दोस्तों के बीच आपस में मारपीट हुआ था। मारपीट की घटना के बाद घोसी टोला निवासी दिलशाद और शाहबाज वहां से भाग निकले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सागर मोहल्ले के एक निर्जन स्थान पर पहुंच कर एक महिला के साथ शाहबाज के सहयोग से दिलशाद दुष्कर्म करने लगा, उसी दौरान शाहबाज को खोजते हुए राहुल और विक्रम उर्फ टमाटर वहां पहुंच आए।

    आपसी विवाद के दौरान शहबाज पर पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या करने के बाद घटनास्थल के पास ही एक नाले में शव फेक कर तीनों दोस्त भाग निकले।

    एसपी के अनुसार दिलशाद मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा था। उस दौरान शहबाज महिला को पकड़े हुए था। उसी दौरान वहां पहुंचे दो अन्य मित्र राहुल और विक्रम उर्फ टमाटर ने शहबाज के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर मोहल्ला निवासी इब्राहिम गद्दी का 18 वर्षीय पुत्र शहबाज गद्दी बीते 13 मई से लापता था। शव मिलते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है।

    घटनास्थल पर पहुंचे रोहतास एसपी रौशन कुमार मामले में कार्रवाई करते हुए चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि युवक के दोस्तों‌‌ ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

    सीसीटीवी फुटेज में युवक के दोस्तों के साथ जाने का फुटेज भी मिला है। गिरफ्तार दोस्तों में सासाराम शहर के दलेलगंज निवासी राहुल कुमार, विक्रम कुमार उर्फ टमाटर, औरंगाबाद जिला के पवई गांव निवासी बिट्टू सिंह बघेल और सासाराम नगर थाना के सागर मोहल्ला के घोसी टोलानिवासी दिलशाद गद्दी शामिल है।

    शव पहुंचने के बाद घोसी टोला मोहल्ला में पुलिस टीम पर पथराव

    लापता युवक शाहबाज का आलमगंज के घोसी टोला में सोमवार की दोपहर में शव पहुंचते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके जद में आने से डालमियानगर ओपी के थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल को हल्की चोट भी लगी है।

    एसपी रौशन कुमार ने पथराव के घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। तनाव को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पथराव के घटना में शामिल होने के संदेह पर कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया गया है।