Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीविका दीदी के सम्मलेन में उठे कई मुद्दे

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jun 2018 08:06 PM (IST)

    रोहतास। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव सरोवर परिसर में जीविका कर्मियों के एक दिवसीय सम्मेलन का अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    जीविका दीदी के सम्मलेन में उठे कई मुद्दे

    रोहतास। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव सरोवर परिसर में जीविका कर्मियों के एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। राज्य जीविका कैडर संघ के बैनर तले आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल उप प्रमुख डॉ मधु उपाध्याय ने जीविका से जुड़ी दीदी, बुक कीपर के कार्यों की सराहना करते हुए सरकार से इन्हें भी अन्य कर्मियों की तरह मानदेय दिलाने की मांग की। कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों की तरह जीविका दीदी को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए इन्हें भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए। डॉ मधु ने जीविका कर्मियों की समस्याओं को लेकर जिला स्तर तक आंदोलन करने व डीएम से मिल अवगत कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जीविका से जुड़े विभिन्न लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही अपनी मांगों के संदर्भ में अगली रणनीति तय करने के लिए सर्वसम्मति से एक समिति का गठन भी किया गया। इसमें बुक कीपर चंदन कुमार को अध्यक्ष पूजा कुमारी को उपाध्यक्ष अजीत कुमार को कोषाध्यक्ष तथा प्रमोद कुमार को सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी दर्जनों दीदी, बैंक मित्र तथा बुक कीपर उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें