Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक ही जिले में जमे 1347 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

    शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र में डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में पांच साल से एक ही जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। स्थानांतरित होने वालों में पुलिस निरीक्षक एसआई एएसआई हवलदार चालक हवलदार चालक सिपाही और सिपाही शामिल हैं। यह निर्णय चारों जिलों के एसपी द्वारा विचारोपरांत लिया गया जिसका उद्देश्य प्रशासन में पारदर्शिता लाना है।

    By Mritunjay Mani Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 05 Jul 2025 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जागरण, डेहरी आनसोन (रोहतास)। शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के एक ही जिले में पांच वर्षों से जमे सिपाही स्तर से पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण शनिवार को किया गया।

    शाहाबाद प्रक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में स्थानांतरण बोर्ड की बैठक हुई।

    बैठक में बोर्ड में शामिल चारों जिलों के एसपी ने पांच वर्ष से एक ही जिले में तैनात पुलिस कर्मियों की सूची पर विचार किया।

    विचारोपरांत पुलिस निरीक्षक स्तर के 12, 60 एसआई, 38 एएसआई, 8 हवलदार, 125 चालक हवलदार, 89 चालक सिपाही व 815 सिपाही का स्थानांतरण किया गया।

    डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पांच वर्षों से जिले में रह चुके पुलिस कर्मियों की सूची रोहतास, भोजपुर, बक्सर व कैमूर के एसपी से मांगी गई थी।

    उनके सूची के अनुसार स्थानांतरित पुलिसकर्मियों ने गत 30 जून तक एक ही जिले में पांच साल पूरा कर लिया है।

    उन्होंने बताया कि मुहर्रम के बाद सभी पुलिस कर्मी स्थानांतरित जिले में योगदान करेंगे। बैठक में रोहतास के एसपी रौशन कुमार, कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला, बक्सर एसपी शुभम शुक्ला व भोजपुर एसपी श्रीराज शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें