Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचे लंगूर, पार्क में मचाया उत्पात

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:43 PM (IST)

    डेहरी आन सोन में सोन तटीय एनीकट रोड पर एक लंगूर ने सुबह टहलने गए लोगों को परेशान किया जिससे अफरा-तफरी मच गई। लंगूर लोगों को काटने के लिए दौड़ा जिससे वे डर गए। कुत्तों के झुंड ने लंगूर को भगा दिया जिसके बाद यातायात सामान्य हो पाया। यह लंगूर भोजन की तलाश में कैमूर पहाड़ी से आया है।

    Hero Image
    भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचे लंगूर

    संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन। शहर के सोन तटीय एनीकट रोड के पुराने पार्क के पास एक लंगूर ने सुबह टहलने गए लोगों का लगभग आधे घंटे तक उत्पात मचा आवागमन अवरुद्ध कर दिया l

    आने जाने वाले लोगों को काटने के लिए दौड़ाता रहा जिससे लोग भयभीत हो गएl कुत्तों के झुंड ने लंगूर पर हमला कर भागने पर मजबूर कर दिया तब जाकर आवागमन चालू हो पाया।

    जानकारी के अनुसार भोजन की तलाश में कैमूर पहाड़ी से कुछ महीने पूर्व आधे दर्जन लंगूर एनिकट स्थित बंद पड़े यांत्रिक कर्मशाला में अपना ठिकाना बना लिया है l कर्मशाला की चारदिवारी से सटे प्रख्यात झारखंडी महादेव मंदिर है l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन के महीने में भगवान शिव पर अर्पित फल फूल प्रतिदिन कर्मशाला में फेंक दिया जाता थाl जिससे लंगूरो का भोजन हो जाता थाl अब वे भोजन की तलाश में भटकने लगे l

    प्रतिदिन अहले सुबह चार बजे से एनिकट हजारों शहरवासी टहलने जाते है l लोगों ने वन विभाग से लंगूरों के रेस्क्यू की मांग की है l