Rohtas News: सासाराम में टीचर के दो किडनैपर का एनकाउंटर, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र से अपहृत शिक्षक दिलीप कुमार को पुलिस ने 27 घंटे में बरामद कर लिया। सासाराम के बढ़ैयाबाग में मुठभेड़ के दौरान दो अपहरणकर्ताओं को गोली लगी और सात गिरफ्तार हुए। शिक्षक दिलीप कुमार का अपहरण शुक्रवार शाम को हुआ था जिसके बाद फिरौती की मांग की गई थी।
जागरण संवाददाता, सासाराम। रोहतास जिले के कोचस थानांतर्गत रुपीबांध गांव निवासी अपहृत शारीरिक शिक्षक दिलीप कुमार को पुलिस ने 27 घंटे के अंदर ही शनिवार को सासाराम के बढ़ैयाबाग इलाके से बरामद कर लिया है। शिक्षक की बरामदगी के दौरान पुलिस और अपहर्ताओं में हुई मुठभेड़ में दो अपहर्ताओं को गोली लगी है, जबकि सात अपराधियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
घायल अपराधियों में कैमूर जिला के मुजान गांव निवासी सुरेश राम व बेलौड़ी गांव निवासी सोनू गुप्ता उर्फ प्रभात कुमार शामिल हैं। पकड़े गए आरोपितों में इंदल राम, रामजी राम समेत तीन अन्य शामिल हैं।
सासाराम एसडीपीओ दो कुमार वैभव केु अनुसार पिछले दिन कोचस इलाके से शिक्षक के अपहरण मामले में पुलिस तथा अपहरणकर्ताओं में सासाराम नगर निगम क्षेत्र के तकिया में मुठभेड़ हुआ। एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में छापामारी के दौरान अपने आप को पुलिस से घिरते देख अपहरणकर्ता पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग के बीच दो अपहरणकर्ताओं को पैर में गोली लग गई, जिन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। फिलहाल दोनों घायल अपहरणकर्ताओं का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। इस मामले में पुलिस ने दो देसी कट्टा तथा कारतूस बरामद करते हुए कुल सात लोग को गिरफ्तार किया है। बड़ी बात यह कि पुलिस ने अपहृत शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया है।
बता दें कि शारीरिक शिक्षा सह अनुदेशक रूपीबांध निवासी दिलीप कुमार का विद्यालय से घर जाने के क्रम में शुक्रवार की शाम अपहरण हो गया था। इसे लेकर शनिवार को एसपी रौशन कुमार ने कोचस पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली।
इसके बाद विद्यालय से गांव जाने के रास्ते का अवलोकन किया। इस क्रम में एक राइस मिल पर लगे सीसीटीवी काे फुटेज भी खंगाला गया। अपहृत शिक्षक की बाइक लावारिस अवस्था में बलथरी से बरामद की गई है।
फोन पर मांगी थी फिरौती
स्वजनों के अनुसार उसी दिन शाम लगभग पांच बजे दिलीप कुमार के ही मोबाइल से उनकी पत्नी को फोन कर फिरौती मांगी गई। उस समय उनकी पत्नी अपने मायके अकोढ़ी में थीं। इसकी सूचना उन्होंने फोन से घरवालों को दी। इसके बाद लहेरी नहर पुल से खोजबीन शुरू की गई।
अदिलापुर गांव के समीप खेत में काम कर रही महिलाओं ने बताया था कि लगभग चार बजे एक बाइक वाले को कुछ लोग चारपहिया वाहन में बैठाकर दक्षिण दिशा में ले गए हैं। उनमें से एक व्यक्ति उनकी बाइक को चलाकर उसी तरफ ले गया।
घटना के बाद शाहाबाद रेंज के डीआइजी डा सत्य प्रकाश व एसपी रोशन कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली। कहा कि मामले की जांच के जिए एफएसएल की अीम को बुला लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।