Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतास में बढ़ते सड़क हादसे: कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 02:49 PM (IST)

    पवन के पिता राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। घर ने बड़ा होने के कारण यह भी पिता के साथ कामों में हाथ बंटा रहा था। गोपाल के पिता भी मजदूरी करते थे। घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण वह भी पढ़ाई के साथ पिता के कामों में हाथ बंटाने लगा था।

    Hero Image
    लहरिया कट और मोबाइल फोन का शौक ले रहा युवकों की जान

    प्रमोद टैगोर, संझौली, रोहतास। थाना क्षेत्र के बैरी गांव के पास सोमवार को कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत परिवार पर कहर बन कर टूट गया। इस हादसे ने परिवार का सहारा ही छीन लिया। दोनों युवक अपने परिवार का सहारा थे। मतुली ग्राम के पप्पू चंद्रवंशी का पुत्र गोपाल कुमार और उसका मित्र विमलेश कुमार का पुत्र पवन कुमार बाइक से अपने सोमवारी भूखी अपने माताओं के लिए फल लाने संझौली आ रहे थे कि तभी दोनों ने सड़क हादसे में जान गंवा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन के पिता राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। घर ने बड़ा होने के कारण यह भी पिता के साथ कामों में हाथ बंटा रहा था। गोपाल के पिता भी मजदूरी करते थे। घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण वह भी पढ़ाई के साथ पिता के कामों में हाथ बंटाने लगा था। दोनों , दो दो भाई थे और परिवार में पिता के बाद इन पर जिम्मेदारियां थी। लेकिन हादसे से परिवार ही टूट गया। अब पिता के बाद जिम्मेदारियां संभालने वाले घर में कोई नहीं। दोनों के भाई छोटे छोटे है, जिनका में भाइयों के मरने के बाद उनके अरमान टूट गए है।

    आए दिन सड़क हादसे में बाद भी कोई सबक नहीं ले रहा। जानकारों की माने तो आज के युवाओं में लहरिया कट और गाड़ी चलाते मोबाइल फोन का शौक युवकों की जान का कारण बन रहा है। कल की घटना में भी यही बाते सामने आ रही है। तेज गति से परिचालन सड़क हादसे के कारण बन रहे है। पुलिस भी तेज गति के वाहनों पर रोक लगाने में असमर्थ है। हाल ही में सोनी ग्राम में सेना की बहाली के प्रैक्टिस कर रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंद डाला था, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। कल को घटना भी इसी के समीप घटित हुई।

    इससे पूर्व 14 मई को ही सूअरा के एक राजस्व कर्मचारी मनु गुप्ता की मौत बैरी के पास ही सड़क हादसे में हो गई थी। बैरी के बाद सकथी के पास अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई है। पिछले साल आयर भोजपुर के दो सहोदर भाई बूटन चौधरी और वकील चौधरी ने जान गंवा दी थी। यही अमेठी के जदयू नेता केशव राय की भी मौत सड़क हादसे में हो गई थी। मूंजी के संदीप साह का भी पिछले साल मौत हो गई थी।

    जानकारों का मानना है कि अधिक गति से गाड़ी चलाना, गलत लेन में गाड़ी चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग, यातायात और सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना सड़क हादसे का प्रमुख कारण है। सड़क हादसे में युवाओं का लहरिया कट से गाड़ी चलाना भी एक प्रमुख कारण है।

    पांच सालों में 50 से अधिक जाने गई

    सिकटी और बैरी के आसपास की बात करे तो पांच सालों में 50 से अधिक लोगों ने जाने गंवाई है। इसमें 40 से अधिक युवक और किशोर है। इन दोनों जगहों पर मीठा मोड है और तेज गति से वाहन चलाने वाले मोड को ध्यान नहीं पाते और अक्सर हादसा का कारण बनता है। सड़क विभाग भी इन जगहों कर कोई संकेत नहीं लगाया है, जिससे पता चले कि यहां मीठा मोड ( हल्की मोड) है। ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग से जगहों पर ब्रेकर या संकेत लगाने की मांग भी की जा चुकी है।