क्रिकेट के फाइनल मैच में न्यू इंडिया ने महाकाल टीम को 8 विकेट से हराया
छात्र संघ शेरगंज के तत्वाधान में रविवार की रात स्थानीय हसन शाह सूरी के मैदान में चल रही टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में न्यू इंडिया की टीम महाकाल टीम को 8 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाकाल की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 62 रन का लक्ष्य रखा।

सासाराम (रोहतास) । छात्र संघ शेरगंज के तत्वाधान में रविवार की रात स्थानीय हसन शाह सूरी के मैदान में चल रही टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में न्यू इंडिया की टीम महाकाल टीम को 8 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाकाल की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 62 रन का लक्ष्य रखा। महाकाल की ओर से मिथुन कुमार ने 19 गेंदों का सामना करके सर्वाधिक 18 रन बनाए जबकि मनीष पांडे ने 14 गेंदों का सामना करके 10 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू इंडिया की टीम है 10 ओवरों में ही 63 रन बना कर जीत हासिल कर ली। न्यू इंडिया की टीम की तरफ से धोनी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 13 गेंदों में सर्वाधिक 20 रन बनाए। वहीं काशिफ ने 14 गेंदों पर 18 रन, आर्यन 19 गेंद में 12 रन एवं आमिर ने 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर अपनी टीम को जीत का सेहरा पहना दिया। फाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले धोनी को मैन अफ द मैच का खिताब प्रदान किया गया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्पैरो मैन अर्जुन सिंह ने विजेता टीम को 10,000 एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 5000 पुरस्कार की राशि एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक अभिनंदन चौरसिया, अर्जुना द जिम के संचालक नलिन पुष्कर, राकेश कुमार , शक्ति राज, राम जी, कृष्णा कुमार, अनिल कुमार, विक्की राज सहित अन्य लोगों ने भी अपना सहयोग दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।