रोहतास में डीएम-एसपी ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित स्थल का लिया जायजा
कार्यक्रम को ले प्रस्तावित स्थल का शुक्रवार को डीएम रोहतास उदिता सिंह व पुलिस अधीक्षक रोहतास रोशन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान हेलीपैड का निर्माण सुरक्षा व्यवस्था बैरिकेटिंग सहित अन्य कई आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कांग्रेस के करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्रा समेत संगठन के कई नेता भी उपस्थित थे।

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होगा। इसकी शुरुआत राहुल गांधी, सांसद-सह-नेता प्रतिपक्ष, लोक सभा का रोहतास सासाराम में प्रस्तावित जनसभा स्थल सुअरा हवाई अड्डा से करेंगे।
कार्यक्रम को ले प्रस्तावित स्थल का शुक्रवार को डीएम रोहतास उदिता सिंह व पुलिस अधीक्षक रोहतास रोशन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान हेलीपैड का निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग सहित अन्य कई आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कांग्रेस के करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्रा समेत संगठन के कई नेता भी उपस्थित थे।
लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी शेरशाह की नगरी सासाराम से मतदाता अधिकार रैली की शुरूआत रविवार को करेंगे। जनसभा सासाराम के सुअरा हवाई अड्डा के पास होगा। बिहार में 13 स्थानों पर जनसभा प्रस्तावित है। बिहार में समापन एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होगी।
सासाराम में आयोजित रैली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार सहित वामपंथी, वीआइपी के नेता शामिल होंगे। बिहार विधानसभा का चुनाव नवंबर माह में होना है, इस रैली के माध्यम से महागठबंध विधानसभा चुनाव की तैयारी शरू कर देगा।
बता दें कि महागठबंधन के शाहाबाद क्षेत्र के सांसद मनोज राम, सुधाकर सिंह, राजाराम सिंह, सुदामा प्रसाद सहित सभी स्तर के नेता रैली को सफल बनाने के अभियान में जुट गए हैं। सासाराम सांसद मनोज राम ने बताया कि रैली की तैयारी अंतिम चरण में हैं। महागठबंधन में शामिल वीआइपी के मुकेश सहनी, माले के दीपंकर भट्टाचार्य सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे।
सांसद मनोज राम ने बताया कि सासाराम में रैली के बाद राहुलगांधी औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। यह रैली लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम साबित होगा। राहुल गांधी पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। रैली में युवा, मज़दूर, किसानों शामिल होने जा रहे हैं।
सुअरा हवाई अड्डा के पास होगी जनसभा
लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के रोहतास जिले में जनसभा के लिये सुअरा हवाई अड्डा प्रस्तावित है। सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने सहित सभी बिंदुओं जिला पदाधिकारी रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार निर्धारित सभी शर्तों की जांच कर लें। हेलीपैड का निर्माण, मंच का निर्माण, सभा स्थल का बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, भोजन स्थल आदि की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी (मख्यालय) सासाराम एवं थाना प्रभारी (मुख्यालय) डेहरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया किन-किन स्थानों पर बैरीकेटिंग एवं ड्राप प्वाइंट निर्माण की आवश्यकता है, उसका आकलन कर अविलंब करवाना सुनिश्चित कराएं। आयोजनकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुये समुचित सुरक्षात्मक एवं अन्य व्यवस्थाओं को करवाना सुनिश्चित कराएं।
आम सभा में आने वाली महिलाओं के लिये सभा स्थल पर आयोजनकर्ताओं से शौचालय की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी तथा संबंधित थानाध्यक्षों को तत्काल सभा स्थल का भ्रमण करते हुये सभी बिन्दुओं का अध्ययन कर समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।