सड़कों के सर्वे का कार्य अंतिम चरण में
...और पढ़ें

डेहरी-आनसोन (रोहतास) : जिले के सर्वाधिक महत्व की 25 सड़कों के डीपीआर बनाने के लिये सर्वे का कार्य अंतिम चरण में है। अगले 15 अक्टूबर तक सर्वे कार्य पूरा कर प्रस्तावित डीपीआर पथ निर्माण विभाग को सौंप देने की हिदायत दी गयी है। उसके बाद एक माह में सड़कों की निविदा निकाली जाएगी। वन क्षेत्र में बनने वाले रोहतास-अधौरा मार्ग की निविदा हेतु वन विभाग से अनापत्ति के लिए पुन: स्मार पत्र भेजा गया है।
पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि नये प्रावधान के तहत पहले सर्वे फिर कार्य कराने का निर्णय लिया गया है। तीन एजेंसियों को डीपीआर हेतु कार्य सौंपे गए हैं। सर्वे रिपोर्ट 15 अक्टूबर तक मांगी गई है।
एजेंसियों के जिम्मे सड़कें
* हाइवे इंजीनियरिंग कन्सलटेंट, भोपाल:
गोंही मौना रोड, खैरहा-पतपुरा मार्ग, नोखा-सियांवक रोड, पीरो-अगियांव कोआथ पथ व धनगाई सूर्यपुरा कल्याण रोड
* डिजाइन एंड कन्सलटेंट सर्विसेज, रांची :
सासाराम दरिगांव रोड, बेदाडीह दर्शनडीह रोड, शंकरपुर दुधमी रोड व सुअरा हवाई अड्डा से पहलेजा रोड
* ग्लोबल इन्फ्रा सेल्यूसन, भोपाल:
रोहतास अधौरा मार्ग, ढेलाबाग-गोही तेतराढ़ रोड, गंगौली-गोवर्धनपुर रोड, नोखा-नासरीगंज रोड, राजपुर-नोखा रोड, नोखा नोनसारी रोड, अकबरपुर-यदुनाथपुर रोड, निमियाडीह-चितौली रोड, सासाराम-तिलौथू रोड, कुम्हउ गेट से सुअरा (पुरानी जीटी रोड), इटिम्हा-सकला रोड, आयरकोठा-बगेन अमरा तालाब रोड, अमरा तालाब-नहौना बराव रोड, कोनार-महुल तेनुआ कावडीह रोड, डुमरा अरोही अगरेर रोड व दिनारा-बरांव मार्ग।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।